Bilaspur Congress Raily: विरोध-प्रदर्शन के दौरान अचानक गिरा मंच ! हादसे में दो विधायक समेत नेता घायल

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में रविवार को विरोध-प्रदर्शन के दौरान मंच गिरने से कांग्रेस के दो विधायक और कुछ नेता घायल हो गये।

Bilaspur Congress Raily: विरोध-प्रदर्शन के दौरान अचानक गिरा मंच ! हादसे में दो विधायक समेत नेता घायल

बिलासपुर। Bilaspur Congress Raily  छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में रविवार को विरोध-प्रदर्शन के दौरान मंच गिरने से कांग्रेस के दो विधायक और कुछ नेता घायल हो गये। कांग्रेस की छत्तीसगढ़ इकाई के प्रमुख मोहन मरकाम यहां देवकीनंदन चौक पर हुई इस घटना में बाल-बाल बच गए।

पार्टी ने आयोजित की थी रैली

पार्टी ने राहुल गांधी को लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य करार दिए जाने के खिलाफ यहां मशाल रैली आयोजित की थी। चश्मदीदों के मुताबिक मंच खचाखच भरा हुआ था जिसके कारण वह गिर गया। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि विधायक शैलेश पांडे और रश्मि सिंह तथा पार्टी के कुछ अन्य नेताओं को इस घटना में मामूली चोटें आई हैं। बिलासपुर विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले पांडे ने कहा कि लोकतंत्र बचाओ मशाल रैली गांधी चौक से देवकीनंदन चौक तक निकाली गई। देवकीनंदन चौक पर यह मंच बनाया गया था।

रायपुर लौट गई रैली 

उन्होंने कहा कि कांग्रेस महासचिव और राज्य की प्रभारी कुमारी शैलजा ने रैली की शुरुआत की और फिर वह रायपुर लौट गईं। मार्च शाम को जैसे ही अपने गंतव्य पर पहुंचा, बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता वरिष्ठ नेताओं के साथ मंच पर चढ़ गए, तभी यह ढह गया। मरकाम, पार्टी के विधायक और जिला इकाई के नेता मंच पर मौजूद थे। विधायक रश्मि सिंह, उनके पति आशीष सिंह ठाकुर और कुछ अन्य नेताओं को मामूली चोटें आईं। पांडे ने कहा कि उन्हें भी चोटें आई हैं। घटना के तुरंत बाद स्वास्थ्य कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर प्राथमिक उपचार किया।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article