Surguja News: हरेली तिहार की सुबह किसान दंपती की करंट लगने से मौत, खेत में काम करते वक्त हाईवोल्टेज की चपेट में आए

Surguja News: हरेली तिहार की सुबह किसान दंपती की करंट लगने से मौत, खेत में काम करते वक्त हाईवोल्टेज की चपेट में आए

Surguja News

Surguja News: छत्तीसगढ़ के सरगुजा (Sarguja) जिले के गांधीनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम मुडेसा अवराडुगू में आज हरेली तिहार की सुबह एक हृदयविदारक घटना सामने आई। यहां खेत में काम करने गए किसान दंपती की बिजली के करंट से दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा उस समय हुआ जब खेत में पानी कम होने की वजह से पति ने पंप चालू करने के लिए तार जोड़ने की कोशिश की।

मृतकों की पहचान करीमन साय गोंड, उम्र 56 वर्ष, और उनकी पत्नी दिलकुवंर गोंड, उम्र 52 वर्ष, के रूप में हुई है। दोनों दोपहर करीब ढाई बजे अपने खेत में धान का बीड़ा उखाड़ने गए थे।

यह भी पढ़ें: भिलाई में छात्र ने फांसी लगाकर की आत्महत्या: SDO पिता और टीचर मां पर टूटा दुखों का पहाड़, कारणों की जांच में जुटी पुलिस

करंट से चिपक गए पति, गीले खेत में फैला झटका

प्रत्यक्षदर्शियों और परिजनों के अनुसार, करीमन साय ने घरेलू बिजली कनेक्शन से पंप के लिए तार जोड़ने की कोशिश की। जैसे ही उन्होंने तार जोड़ा, उन्हें तेज करंट लगा और वे तार से चिपक कर जमीन पर गिर पड़े। खेत गीला होने के कारण करंट वहां तक फैल गया और पास खड़ी उनकी पत्नी दिलकुवंर भी उसकी चपेट में आ गईं। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

गांव में पसरा मातम, प्रशासन मौके पर

इस हादसे की जानकारी मिलते ही गांव में शोक की लहर दौड़ गई। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस और बिजली विभाग को दी। गांधीनगर पुलिस और बिजली विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंची और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें: Bilaspur High Court:हाईकोर्ट ने सड़कों की बदहाली पर लिया स्वत: संज्ञान, NTPC और SECL को लगाई फटकार, हादसों पर जताई चिंता

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article