CG Health Officer Suspended: कलेक्टर की कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए रिश्वत लेने वाला डॉक्टर और BMO निलंबित

Chhattisgarh health officer suspended छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में दो बच्चों की मौत के बाद पोस्टमार्टम के लिए पैसे मांगने का मामला सामने आया। कलेक्टर ने BMO को सस्पेंड और मेडिकल ऑफिसर को पद से हटाया।

Chhattisgarh health officer suspended

Chhattisgarh health officer suspended

Chhattisgarh Health Officer Suspended: छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले से शर्मनाक मामला सामने आया है, जहां पोस्टमार्टम के लिए मृतक बच्चों के परिजनों से 10-10 हजार रुपए की मांग की गई।

मामले के सामने आने के बाद स्वास्थ्य सचिव के निर्देश पर कलेक्टर ने तुरंत एक्शन लेते हुए धौरपुर के BMO डॉ. राघवेंद्र चौबे को निलंबित कर दिया और रघुनाथपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ मेडिकल ऑफिसर डॉ. अमन जायसवाल को हटा दिया।

क्या है मामला?

रघुनाथपुर पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम सिलसिला में रविवार दोपहर को दो मासूम बच्चे — सूरज गिरी और जुगनू गिरी (दोनों 5 साल) — घर के पास डबरी में डूब गए। परिजन उन्हें तुरंत बाइक से रघुनाथपुर हॉस्पिटल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

परिजनों का आरोप है कि हॉस्पिटल में पोस्टमार्टम के लिए 10-10 हजार रुपए मांगे गए, और शव वाहन उपलब्ध न होने के कारण वे बच्चों के शव बाइक से ही गांव वापस ले गए।

विधायक की शिकायत के बाद शुरू हुई कार्रवाई

घटना की सूचना जैसे ही लुण्ड्रा विधायक प्रबोध मिंज को मिली, उन्होंने तत्काल संबंधित अधिकारियों को सूचित किया। BMO डॉ. राघवेंद्र चौबे मौके पर पहुंचे और पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी करवाई। लेकिन शव वाहन उपलब्ध न होने पर परिजनों को मजबूरी में बाइक से ही शव घर ले जाना पड़ा।

CMHO का दावा: पैसे की बात पर भ्रम था, जांच के बाद कार्रवाई

सरगुजा के सीएमएचओ डॉ. पीएस मार्को ने बताया कि बीएमओ ने खुद जाकर पूछताछ की थी। डॉक्टर ने सीधे पैसे नहीं मांगे, बल्कि परिजनों की ओर से बिना चीरफाड़ के रिपोर्ट देने और पैसे देने की बात की गई थी।

बाद में परिजनों ने खुद पोस्टमार्टम कराने की इच्छा जताई क्योंकि डूबने से मृत्यु पर मुआवजा मिलता है। उन्होंने यह भी कहा कि शव वाहन का ऑफर किया गया था, लेकिन परिजनों ने स्वयं ही मना कर दिया था। फिर भी पूरे मामले की जांच के लिए टीम गठित की जाएगी।

अंबिकापुर में डबरी में डूबे दो मासूम: नहीं पहुंची एंबुलें, बाइक पर ले गए शव, डॉक्टर ने पोस्टमार्टम के लिए मांगी रिश्वत!

Ambikapur News

छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में डबरी में डूबने से दो मासूम चचेरे भाइयों की मौत हो गई। बच्चों को बचाने की कोशिश करते परिवार ने एंबुलेंस को बुलाया लेकिन एंबुलेंस  मौके पर नहीं पहुंची। जिसके बाद परिजन बच्चों को बाइक पर अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां दोनों भाइयों को मृत घोषित कर दिया।

वहीं परिजनों ने डॉक्टर पर दोनों मृत बच्चों के पोस्टमार्टम के लिए रिश्वत मांगने का आरोप लगाया है। मृतकों की पहचान सूरज गिरी (5 वर्ष) पुत्र विनोद गिरी और जुगनू गिरी (5 वर्ष) पुत्र सिवा गिरी के रूप में हुई है। पढ़ें पूरी खबर

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article