Chhattisgarh Samman : छत्तीसगढ़ ने लक्ष्य से ज्यादा किया काम, केंद्र ने दिया सम्मान

Chhattisgarh Samman : छत्तीसगढ़ ने लक्ष्य से ज्यादा किया काम, केंद्र ने दिया सम्मान

रायपुर। देश में आयुष्मान भारत हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर की स्थापना में छत्तीसगढ़ ने पहले पायदान पर रहा। जिसके लिए छत्तीसगढ़ को बनारस में आयोजित एक कार्यक्रम में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया द्वारा केंद्र की ओर से सम्मान दिया गया। बता दें कि केंद्र द्वारा संचालित की जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं को दिए गए समय के पहले छत्तीसगढ़ द्वारा पूरा गया है, जिसके चलते केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर्स फंक्शनल के लक्ष्य को पूरान करे पर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज डे पर यूपी बनारस में हुआ। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया द्वारा सीजी को यह सम्मान रविवार को दिया गया।

यह मिला था लक्ष्य

बता दें कि छत्तीसगढ़ के लिए प्रदेश में 4825 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के साथ ही उप स्वास्थ्य केंद्र व शहरी स्वास्थ्य केंद्रों का विकास कर उन्हें हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर्स के तहत चलाए जाने की का लक्ष्य दिया गया था। जिसके तहत छत्तीसगढ़ प्रदेश द्वारा बेहतर प्रदर्शन करते हुए निर्धारित किए गए लक्ष्य से करीब 4887 ज्यादा केंद्रों का उन्नयन किया है। कार्यक्रम में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, सीजी से संयुक्त संचालक स्वास्थ्य सेवाएं डॉ. पीएस सिसोदिया व अन्य मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article