राज्‍य अलंकरण समारोह: छत्‍तीसगढ़ राज्‍योत्‍सव का समापन कल, प्रदेश के विकास में योगदान देने वाली विभूतियों का सम्‍मान

CG State Investiture Announcement: राज्‍य अलंकरण समारोह में छत्‍तीसगढ़ के विकास में योगदान देने वाली विभूतियों का सम्‍मान

CG State Investiture Announcement

CG State Investiture Announcement

CG State Investiture Announcement: छत्‍तीसगढ़ में राज्‍योत्‍सव का आयोजन किया जा रहा है। 4 नवंबर से 6 नवंबर तक चलने वाले इस आयोजन के समापन को लेकर राज्‍य सरकार ने तैयारी शुरू कर दी है। वहीं राज्‍योत्‍सव के समापन के मौके पर राज्‍य अलंकरण समारोह का आयोजन भी किया जाएगा। इस दौरान राज्‍य के विकास में अलग-अलग क्षेत्रों में उत्‍कृष्‍ट योगदान देने वाली विभूतियों को सम्‍मानित किया जाएगा।

इस संबंध में जानकारी उप मुख्‍यमंत्री अरुण साव (CG State Investiture Announcement) ने आज 4 नवंबर को महंत घासीदास संग्रहालय परिसर में प्रेस कॉन्‍फ्रेंस की और राज्‍य अलंकरण समारोह के बारे में विस्‍तार से जानकारी दी। उन्‍होंने कहा कि उत्कृष्ट योगदान देने वाली विभूतियों का सम्‍मान उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के द्वारा प्रदान किया जाएगा।

कल आयोजित होगा राज्‍य अलंकरण समारोह

State Investiture Announcement

डिप्टी सीएम ने जानकारी दी कि राज्योत्सव (CG State Investiture Announcement) समारोह तीन दिन तक चलेगा। इसका समापन 6 नवंबर को होगा। आज भी पूरे प्रदेश में जिला स्‍तर पर कार्यक्रम होंगे। कल कल 6 नवंबर को विशेष अलंकरण समारोह आयोजित होगा। जहां समाज, शिक्षा, कला, संस्कृति, खेल और विज्ञान के अलावा भी अन्‍य क्षेत्रों में उत्‍कृष्‍ट योगदान देने वाले व्यक्तियों को सम्‍मानित करेंगे।

ये खबर भी पढ़ें: छत्‍तीसगढ़ पुलिस विभाग में ट्रांसफर: धमतरी में दो एएसआई और 11 हेड कॉन्‍स्‍टेबल के बदले गए थाने, देखें पूरी लिस्‍ट

36 अलंकरण प्रदान करेंगे उपराष्‍ट्रपति

डिप्टी सीएम ने जानकारी दी कि छत्तीसगढ़ (CG State Investiture Announcement) का विकास हर क्षेत्र में हुआ है। प्रदेश में विष्‍णुदेव साय सरकार बनने के बाद फिर से संकल्प दोहराया है कि हमने बनाया है और हम ही संवारेंगे। राज्योत्सव समारोह के समापन के मौके पर राज्य अलंकरण पुरस्कार उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ प्रदान करेंगे।

इस दौरान उपराष्‍ट्रपति 36 अलंकरण प्रदान करेंगे। 16 अलग-अलग विभागों से संबंधित राज्य अलंकरण इनमे शामिल हैं। जूरी की अनुशंसा पर राज्य सरकार ने मीडिया क्षेत्र से भी सम्‍मान दिया जाए। इस पर सरकार ने तय किया कि यह सम्‍मान भी दिया जाएगा। इसी के चलते इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में मोहन तिवारी को चंदूलाल चंद्राकर सम्मान दिया जाएगा। इसी तरह प्रिंट मीडिया से भोला राम सिन्हा को चंदूलाल चंद्राकर अवार्ड से सम्‍मानित किया जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें: छत्‍तीसगढ़ के जशपुर में युवक की रंगदारी: कियोस्‍क सेंटर पर रुपए निकलाने गए लोगों पर फायरिंग, 1 महिला की मौत, दो गंभीर

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article