CG Rajyotsava 2025: नवा रायपुर में पीएम मोदी के स्वागत की तैयारियां पूरी, आम नागरिकों के लिए अलग रूट और पार्किंग स्थल

CG Rajyotsava 2025: नवा रायपुर में पीएम मोदी के स्वागत की तैयारियां पूरी, आम नागरिकों के लिए अलग रूट और पार्किंग स्थल

CG Rajyotsava 2025

CG Rajyotsava 2025: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) राज्य के गठन के 25 साल पूरे होने पर इस बार राज्योत्सव (Rajyotsav) को रजत जयंती समारोह (Silver Jubilee Celebration) के रूप में मनाया जा रहा है। राजधानी नवा रायपुर (Nava Raipur) में एक नवंबर को होने वाले मुख्य कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) शामिल होंगे। उनके आगमन को लेकर प्रशासन, पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों ने सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं।

राज्य सरकार (State Government) ने इस आयोजन को ऐतिहासिक और भव्य बनाने के लिए नवा रायपुर में व्यापक व्यवस्थाएं की हैं। वहीं, प्रधानमंत्री के दौरे को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था (Security Arrangement) को लेकर कोई कमी नहीं छोड़ी गई है।

यह भी पढ़ें: बीजापुर में बड़ी सफलता: 51 नक्सलियों ने छोड़ा हिंसा का रास्ता, 66 लाख के इनामी माओवादियों ने किया आत्मसमर्पण

आम नागरिकों के लिए अलग रूट और पार्किंग स्थल

पुलिस विभाग (Police Department) ने नवा रायपुर क्षेत्र में यातायात (Traffic) को लेकर विस्तृत प्लान तैयार किया है। प्रधानमंत्री के कारकेड (PM Convoy) के मार्ग पर आम लोगों की आवाजाही पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगी। आम नागरिकों और वीआईपी (VIP) अतिथियों के लिए अलग-अलग रूट और पार्किंग स्थल (Parking Area) निर्धारित किए गए हैं।

एक नवंबर को नवा रायपुर क्षेत्र में मध्यम एवं भारी वाहनों (Heavy Vehicles) का प्रवेश और आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। राज्योत्सव स्थल (Rajyotsav Venue) तक केवल अधिकृत वाहनों को ही अनुमति दी जाएगी।

एयरपोर्ट पर भी सुरक्षा व्यवस्था कड़ी

प्रधानमंत्री के आगमन को देखते हुए रायपुर एयरपोर्ट (Raipur Airport) में भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। आम यात्रियों की सुविधा के लिए एक नवंबर को पुराने टर्मिनल (Old Terminal) को खोला जाएगा। वहीं, व्हीवीआईपी रूट (VVIP Route) पर कारकेड के आवागमन के 30 मिनट पहले से वाहनों की आवाजाही रोक दी जाएगी।

राज्योत्सव स्थल पर सख्त चेकिंग, प्रतिबंधित वस्तुएं नहीं ले जा सकेंगे नागरिक

राज्योत्सव स्थल में प्रवेश से पहले हर व्यक्ति को सुरक्षा जांच (Security Check) से गुजरना होगा। साथ ही नागरिकों को कई वस्तुएं ले जाने की मनाही होगी, जिनमें शराब (Liquor), नशीले पदार्थ (Drugs), माचिस (Matchbox), लाइटर (Lighter), फटाके (Firecrackers), चाकू (Knife), तलवार (Sword), बैनर (Banner), पोस्टर (Poster), लैपटॉप (Laptop) और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण (Electronic Gadgets) शामिल हैं।

पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे केवल आवश्यक वस्तुएं ही साथ रखें और सुरक्षा कर्मियों के निर्देशों का पालन करें, ताकि समारोह शांति और अनुशासन के साथ संपन्न हो सके।

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा तोड़ने की घटना पर उबाल: जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी ने 31 अक्टूबर को रायपुर महाबंद का किया ऐलान

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article