छत्तीसगढ़ में 34 हस्तियों को मिलेगा राज्य अलंकरण सम्मान: सभी नामों की सूची जारी, जानिए लिस्ट में किसका-किसका नाम?

Chhattisgarh Rajya Alankaran Samaroh: छत्तीसगढ़ में 34 हस्तियों को मिलेगा राज्य अलंकरण सम्मान, सभी नामों की सूची जारी, जानिए लिस्ट में किसका-किसका नाम

Chhattisgarh Rajya Alankaran Samaroh:

Chhattisgarh Rajya Alankaran Samaroh: छत्तीसगढ़ के गौरवपूर्ण राज्योत्सव (Rajyotsav) 2025 का समापन नवा रायपुर (Naya Raipur) में होने वाले राज्य अलंकरण समारोह (Rajya Alankaran Samaroh) से होगा। इस वर्ष कुल 34 प्रतिभाओं को विभिन्न क्षेत्रों में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए राज्य अलंकरण से सम्मानित किया जाएगा। बुधवार को संस्कृति मंत्री (Culture Minister) राजेश अग्रवाल ने मीडिया से चर्चा के दौरान इस वर्ष सम्मानित होने वाले सभी नामों की सूची जारी की।

यह भी पढ़ें: रायपुर के आसमान में दिखा वायुसेना का शौर्य: सूर्यकिरण टीम ने तिरंगे से रंगा शहर का आसमान, शो देखने 5 किमी लंबा लगा जाम

सामाजिक और आदिवासी चेतना के लिए सम्मान

इस बार शहीद वीर नारायण सिंह सम्मान (Shaheed Veer Narayan Singh Samman) महासमुंद जिले के दिनेश सिन्हा को दिया जाएगा, जिन्होंने आदिवासी चेतना और समाज उत्थान में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। वहीं, यति यतनलाल सम्मान (Yati Yatanlal Samman) बस्तर के भारतीय कुष्ठ निवारक संघ (Bhartiya Kusht Nivarak Sangh) को अहिंसा और गौ रक्षा के क्षेत्र में किए गए कार्यों के लिए प्रदान किया जाएगा।

खेल, महिला सशक्तिकरण और सहकारिता के क्षेत्र में विशेष सम्मान

खेल जगत में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए गुंडाधूर सम्मान (Gundadhur Samman) रायपुर की रेवती साहू को दिया जाएगा।

महिला एवं बाल विकास के क्षेत्र में भिलेश्वरी साहू (Bhileshwari Sahu) को मिनीमाता सम्मान (Minimata Samman) से सम्मानित किया जाएगा।

वहीं सहकारिता के क्षेत्र में ठाकुर प्यारेलाल सिंह पुरस्कार (Thakur Pyarelal Singh Puraskar) रायपुर की कृषि साख सहकारी समिति मर्यादित, करमा (Krishi Sakh Sahkari Samiti, Karma) को दिया जाएगा।

साहित्य, पत्रकारिता और भाषा के क्षेत्र में सम्मान

सामाजिक चेतना के लिए गुरु घासीदास सम्मान (Guru Ghasidas Samman) पुनऊराम जांगड़े और डॉ. शिवनारायण मण्डले को संयुक्त रूप से दिया जाएगा।

उर्दू भाषा सेवा के लिए हाजी हसन अली सम्मान (Haji Hasan Ali Samman) चांदनी साहू को मिलेगा।

साहित्य में उत्कृष्ट योगदान के लिए पं. सुंदरलाल शर्मा सम्मान (Pandit Sundarlal Sharma Samman) विनोद कुमार वर्मा को दिया जाएगा।

चन्दूलाल चन्द्राकर स्मृति पत्रकारिता पुरस्कार (Chandulal Chandrakar Smriti Patrakarita Puraskar) (प्रिंट मीडिया हिंदी) डॉ. संदीप कुमार तिवारी (Raipur) को,

इलेक्ट्रॉनिक मीडिया (हिंदी) के लिए डॉ. राजेश कुमार वर्मा,

और प्रिंट मीडिया (अंग्रेजी) के लिए अभिषेक शुक्ला को दिया जाएगा।

कला, संस्कृति और भाषा की समृद्ध परंपरा को मिलेगा सम्मान

किशोरी मोहन त्रिपाठी पुरस्कार (Kishori Mohan Tripathi Puraskar) रायपुर के सुनील सोनी को मिलेगा।

लक्ष्मण मस्तुरिया सम्मान (Laxman Masturiya Samman) राकेश तिवारी को दिया जाएगा।

लाला जगदलपुरी साहित्य पुरस्कार (Lala Jagdalpuri Sahitya Puraskar) जशपुर के डॉ. विनोद कुमार वर्मा को मिलेगा,

जबकि संस्कृति सम्मान (Sanskriti Samman) रायपुर के डॉ. बाबू भाई त्रिपाठी को प्रदान किया जाएगा।

छत्तीसगढ़ की संस्कृति और गौरव का उत्सव

राज्योत्सव के इस अंतिम दिन राज्य सरकार (State Government of Chhattisgarh) उन हस्तियों को सम्मानित कर रही है, जिन्होंने अपने कार्यों से प्रदेश को नई पहचान दी है। ये सभी पुरस्कार न केवल व्यक्तिगत उपलब्धियों का सम्मान हैं, बल्कि यह छत्तीसगढ़ की सामाजिक, सांस्कृतिक और जनभावनाओं का उत्सव भी हैं।

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में भीषण रेल हादसा: कोरबा पैसेंजर ट्रेन और मालगाड़ी की टक्कर में 11 की मौत, 20 से ज्यादा घायल

देखें सूची-

publive-image
publive-image
publive-image
यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article