छत्तीसगढ़ राज्योत्सव का रंगारंग आगाज: स्थानीय कलाकारों ने दी शानदार प्रस्तुतियां, MP के CM ने किया कार्यक्रम का उद्घाटन

Chhattisgarh Rajyotsav 2024: छत्तीसगढ़ राज्योत्सव का रंगारंग आगाज: स्थानीय कलाकारों ने दी शानदार प्रस्तुतियां

Chhattisgarh Rajyotsav 2024

Chhattisgarh Rajyotsav 2024: छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस का राज्योत्सव 2024 का शानदार शुभारंभ आज छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक कार्यक्रमों के जरिए हुआ। नवा रायपुर के राज्योत्सव ग्राउंड के मुख्य मंच से छत्तीसगढ़ी कलाकारों ने कई अद्भुत प्रस्तुतियां देकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया।

तीन दिवसीय इस राज्योत्सव (Chhattisgarh Rajyotsav 2024) के आयोजन के लिए मेला स्थल को भव्य तरीके से सजाया गया है, जहां हजारों लोग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आनंद लेने और प्रदर्शनी देखने के लिए पहुंचे।

यह भी पढें: छत्‍तीसगढ़ में फर्जी अंकसूची पर नौकरी: डुप्‍लीकेट मार्कशीट से महिला ने पाई नौकरी, 8 साल की फरारी के बाद अब अरेस्‍ट

मुख्यमंत्री मोहन यादव की मुख्य आतिथ्य में हुआ राज्योत्सव का उद्घाटन

राज्योत्सव 2024 का उद्घाटन मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की मुख्य आतिथ्य में हुआ। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने अध्यक्षता की। कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री अरूण साव और विजय शर्मा के साथ-साथ अन्य मंत्री, सांसद, विधायक और हजारों लोग मौजूद थे।

राज्योत्सव के प्रारंभ से पहले ही सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का सिलसिला शुरू हो गया था। प्रसिद्ध छत्तीसगढ़ी लोक गायक लक्ष्मण मस्तुरिहा ने अपने गीतों और भजनों से कार्यक्रम में रंग भर दिया। उनकी प्रस्तुति पर दर्शक झूमने लगे।

तीज-त्यौहार और लोकपर्व पर आधारित प्रस्तुतियां दी गईं

रिखी क्षत्रीय की टीम ने राज्य में विभिन्न महीनों में आयोजित होने वाले तीज-त्यौहार और लोकपर्व पर आधारित कार्यक्रमों का संवाद, गीत और नृत्य के माध्यम से शानदार प्रदर्शन किया।

उनकी टीम ने तीजा-पोरा, जंवारा, हरेली, गौरी-गौरा पूजा के साथ-साथ सुवा और करमा नृत्य की मनमोहक प्रस्तुतियां दीं, जिनका दर्शकों ने ताली बजाकर स्वागत किया।

इसके अलावा, रजनी रजक की लोकगाथा पर आधारित ढोला-मारू की प्रस्तुति और महेन्द्र चौहान एवं उनके साथियों द्वारा प्रस्तुत आदिवृंदम ने भी दर्शकों की सराहना प्राप्त की।

यह भी पढें: रानू साहू की मुश्किलें बढ़ीं: हाईकोर्ट ने खारिज की जमानत याचिका, कोल लेवी केस में जेल में बंद हैं निलंबित IAS

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article