Rajandgaon News: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव (Rajnandgaon) जिले के मोहड़ गांव (Mohad Village) में अवैध रेत उत्खनन (Illegal Sand Mining) के खिलाफ आवाज उठाना गांववालों को भारी पड़ गया। बुधवार रात कुछ ग्रामीणों ने जब रेत चोरी कर रहे माफियाओं को रोकने की कोशिश की, तो उन पर जानलेवा हमला (Fatal Attack) कर दिया गया।
इस घटना में एक युवक रोशन मंडावी (Roshan Mandavi) के गले को छूती हुई गोली निकल गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। दो अन्य ग्रामीणों को भी पीटा गया है। तीनों घायलों को राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज (Medical College Hospital) में भर्ती कराया गया है।
गोली चलने से गांव में फैला तनाव
घटना के बाद पूरे गांव में तनावपूर्ण स्थिति (Tense Situation) बन गई है। गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिस की गाड़ियों को रोका और जमकर नारेबाजी (Protest) की। उनका आरोप है कि शिवनाथ नदी (Shivnath River) के पास रेत माफिया लंबे समय से अवैध खनन (Illegal Mining) कर रहे हैं और प्रशासन ने अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है।
पुलिस मामले की कर रही जांच
एडिशनल एसपी राहुलदेव शर्मा (Additional SP Rahuldev Sharma) ने बताया कि गांव में रेत को लेकर विवाद है। गोली चलने की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन कुछ ग्रामीणों ने दावा किया है कि फायरिंग हुई थी। पुलिस बल मौके पर तैनात है और स्थिति पर नियंत्रण (Situation Control) के प्रयास जारी हैं।
फिलहाल पुलिस पूरे घटनाक्रम की जांच (Investigation) कर रही है और ग्रामीणों से बात कर स्थिति को सामान्य बनाने का प्रयास किया जा रहा है।
ग्रामीणों की शिकायतें पहले से थीं दर्ज
स्थानीय लोगों का कहना है कि शिवनाथ नदी में लंबे समय से अवैध रेत खनन हो रहा है। इस संबंध में कई बार प्रशासन को शिकायत (Complaints to Administration) की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन की चुप्पी (Silence) ने माफियाओं के हौसले बढ़ा दिए हैं।