रायपुर में कलयुगी बेटे ने पिता की बेरहमी से हत्या की: पत्नी और पिता के चरित्र पर था संदेह, धारदार हथियार से कर दिया हमला

Raipur Father Murder: रायपुर में कलयुगी बेटे ने पिता की बेरहमी से हत्या की, पत्नी और पिता के चरित्र पर था संदेह, धारदार हथियार से कर दिया हमला

Raipur Father Murder

Raipur Father Murder: रायपुर (Raipur) के उरला थाना क्षेत्र (Urla Police Station Area) के मजदूर नगर सरोरा (Mazdoor Nagar Sarora) में एक युवक ने अपने ही पिता की बेरहमी से हत्या (Murder) कर दी। बताया जा रहा है कि आरोपी को अपनी पत्नी और पिता के चरित्र पर संदेह (Suspicion) था। इसी बात को लेकर शनिवार रात दोनों के बीच कहासुनी (Argument) हुई, जो देखते ही देखते खौफनाक झगड़े में बदल गई। गुस्से में आरोपी ने घर में रखे धारदार हथियार (Sharp Weapon) से अपने पिता पर हमला कर दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

जशपुर में फर्जी कंपनी के नाम पर करोड़ों की ठगी: पुलिस ने गिरोह का किया भंडाफोड़, दो आरोपी गिरफ्तार, कई अब भी फरार

घटना के बाद इलाके में फैली सनसनी

घटना की जानकारी मिलते ही पूरे इलाके में सनसनी (Shock) फैल गई। लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद उरला थाना पुलिस (Urla Police) मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम (Post-Mortem) के लिए भेजा। आरोपी बेटे दिनेश कुमार सेन (Dinesh Kumar Sen) को पुलिस ने गिरफ्तार (Arrest) कर लिया है। पूछताछ में आरोपी ने अपराध कबूल (Confession) कर लिया है।

दूसरी जाति में शादी को लेकर भी था विवाद

जानकारी के अनुसार, आरोपी दिनेश ने दूसरी जाति (Inter-caste Marriage) की लड़की से शादी की थी। पिता देवप्रसाद सेन (Devprasad Sen) इस बात से नाराज रहते थे। आरोपी पर घर के खर्च और पैसों को लेकर भी पिता के साथ विवाद होता रहता था। शनिवार रात भी पैसों को लेकर कहासुनी शुरू हुई थी, लेकिन जब पिता ने टोका-टाकी की, तो दिनेश का गुस्सा बेकाबू हो गया और उसने वारदात को अंजाम दे दिया।

पुलिस जांच में सामने आई चौंकाने वाली बातें

जांच में यह भी सामने आया कि आरोपी दिनेश को अपनी पत्नी और पिता के बीच संबंधों पर शक था। इसी शक ने उसकी मानसिक स्थिति को और बिगाड़ दिया। पुलिस अब आरोपी की मानसिक स्थिति और पारिवारिक विवाद के पहलुओं की भी जांच कर रही है।

उरला थाना प्रभारी (Urla SHO) ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड (Judicial Custody) पर जेल भेज दिया गया है। शव का पोस्टमार्टम कराया गया है और पुलिस आगे की जांच में जुटी हुई है।

यह भी पढ़ें: सूरजपुर में बवाल: पुलिस आई तो भागे जुआरी, एक आरोपी की कुएं में गिरने से मौत, परिजन और लोगों ने थाने में की तोड़फोड़

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article