Chhattisgarh Train News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से अमृतसर होते हुए दिल्ली जाने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है।
अब आपको रायपुर से दिल्ली जाने के लिए परेशानी का सामना नहीं करना होगा, क्योंकि रेलवे ने बिलासपुर से अमृतसर के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है।
Chhattisgarh Train News: बिलासपुर-अमृतसर के लिए शुरु होगी स्पेशल ट्रेन, हजारों पैसेंजरों को मिलेगी कंफर्म सीटhttps://t.co/Z81NrwxRrp#chhattisgarh #train #bilaspur #amritsar #specialtrain #HindiNews #cgnews pic.twitter.com/VoBuGVDn9Z
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) June 22, 2024
यह स्पेशल ट्रेन पांच फेरों के लिए चलने वाली है। रेलवे के इस निर्णय से 9 हजार से ज्यादा यात्रियों को कंफर्म बर्थ मिलेगा। जिससे यात्री आपनी यात्रा आराम से बैठ कर सकते हैं।
इस स्पेशल ट्रेन से रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव और डोंगरगढ़ सहित प्रदेश भर के रेल यात्रियों को लाभ मिलने वाला है।
कब से शुरु होगी स्पेशल ट्रेन
रेलवे द्वारा चलाई जा रही ये स्पेशल ट्रेन बिलासपुर से हर मंगलवार और शनिवार को यानी 25, 29 जून और 2, 6, 9 जुलाई को चलाई जाएगी जिससे यात्री इसमें आराम से अपनी यात्रा कर सकते हैं और इसमें आपको कंफर्म बर्थ भी मिल जाएगा।
अगर इस ट्रेन की अमृतसर से वापसी की बात करें तो अमृतसर से ये स्पेशल ट्रेन हर गुरुवार और सोमवार यानी 27 जून और 1, 4, 8,11 जुलाई को चलाई जाएगी।
क्या होगा ट्रेन के निकलने और आने का समय
ये चलाई जाने वाली स्पेशल ट्रेन हर मंगलवार और शनिवार को बिलासपुर से 1.30 को रवाना होकर 3.15 को रायपुर पहुंचेगी फिर 3.20 को रायपुर से रवाना होगी और 7.15 को अमृतसर पहुंचेगी।
ठीक इसी तरह अमृतसर से हर गुरुवार और सोमवार को शाम 8.10 बजे रवाना होगी और अगले दिन 9.25 बजे को रायपुर और 11.45 बजे बिलासपुर पहुंचेगी।
इसे दिल्ली और अमृतसर जाने वाले यात्रियों को सीधा फायदा मिलेगा। इस स्पेशल से यात्रा में होने वाली परेशानी कम होगी और यात्रा सुखद हो पाएगी।
इतने रुपए लगेगा किराया
बिलासपुर-अमृतसर ट्रेन में अगर आपको भी सफर करना है तो आपको सामान्य कोच के लिए 415 रुपए देने होंगे और अगर आप स्लीपर कोच में बैठना चाहते हैं तो इसका किराया 720 रुपए होगा।
ट्रेन के तीसरे एसी कोच के किराए की बात करें तो इसके लिए आपको 1930 रुपए देने होंगे।
यह भी पढ़ें- MP में तालिबानी सजा: धार में महिला को पीटने का वीडियो वायरल, तमाशा देखते रहे लोग, जानें क्या थी वजह