छत्तीसगढ़ में कवासी लखमा के रायपुर स्थित घर पर ईडी की रेड: बेटे हरीश कवासी पर भी गिरी गाज, मौके पर मौजूद हैं CRPF जवान

Chhattisgarh DMF Scam ED Raid: छत्तीसगढ़ में लगातार ईडी की कार्रवाई जारी है। इसी कड़ी में सुकमा में कांग्रेस नेताओं के घर पर ईडी ने छापेमारी की कार्रवाई की है।

छत्तीसगढ़ में कवासी लखमा के रायपुर स्थित घर पर ईडी की रेड: बेटे हरीश कवासी पर भी गिरी गाज, मौके पर मौजूद हैं CRPF जवान

Chhattisgarh DMF Scam ED Raid: सुकमा जिले में कांग्रेस नेताओं के घरों पर छापेमारी की गई है। कवासी लखमा के बेटे और जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश कवासी के घर ईडी ने कार्रवाई की है। इसके साथ ही नगर पालिका अध्यक्ष जगन्नाथ राजू साहू के ठिकानों पर ईडी ने कार्रवाई की है।

इन स्थानों पर छापे के दौरान बड़ी संख्या में CRPF जवान तैनात थे। हरीश कवासीऔर जगन्नाथ साहू के घरों में ईडी द्वारा की गई छापेमारी ने राजनितिक हलकों मचा दी है।

बताया जा रहा है कि यह कार्रवाई शराब घोटाले को लेकर हो रही है। हालांकि ईडी की तरफ से कोई जानकारी नहीं दी गई है।

सुकमा जिले में चार जगहों पर छापेमारी

ईडी की टीम ने सुकमा जिले में चार जगहों पर छापेमारी की. इसमें पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा के आवासीय कस्बे भी शामिल हैं। इसके अलावा नगर पालिका अध्यक्ष राजू साहू, जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश कवासी और ठेकेदार आरएसएसबी के घरों पर भी कार्रवाई की जा रही है।

publive-image

छापेमारी के दौरान इलाके में बड़ी संख्या में सीआरपीएफ जवानों को तैनात किया गया है. फिलहाल ईडी की जांच प्रक्रिया जारी है।

ये भी पढ़ें: अनवर ढेबर के रिश्तेदारों के 6 ठिकानों पर छापेमारी: ED ने जब्त किए कई दस्तावेज, शराब घोटाला मामले में जेल में हैं ढेबर

DMF घोटाले से भी जुड़ा है मामला 

जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश कवासी, पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा के पुत्र हैं। जानकारी के अनुसार कुछ दिन पहले ईडी ने शराब घोटाले में मामला दर्ज किया था। संभावना जताई जा रही है कि इस संबंध में ही कार्रवाई की जा रही है।

छापेमरी सुकमा और रायपुर दोनों स्थानों पर चल रही है। इसे डीएमएफ फंड घोटाले से भी जोड़ा जा रहा है।

publive-image

क्या है DMF घोटाला ?

प्रदेश सरकार की ओर से पेश की गई जानकारी के मुताबिक ईडी की रिपोर्ट के आधार पर EOW ने धारा 120 बी 420 के तहत केस दर्ज किया है। केस में यह तथ्य सामने आया है कि डिस्ट्रिक्ट माइनिंग फंड कोरबा के फंड से अलग-अलग टेंडर आवंटन में बड़े पैमाने पर घोटाला किया गया है।

टेंडर भरने वालों को अवैध लाभ पहुंचाया गया है। जांच रिपोर्ट में यह पाया गया है कि टेंडर कि राशि का 40 प्रतिशत सरकारी अफसर को कमीशन के रूप में दिया गया है।

प्राइवेट कंपनियों के टेंडर पर 15 से 20 प्रतिशत कमीशन सरकारी अधिकारियों ने ली है। ईडी ने अपनी जांच रिपोर्ट में पाया था कि आईएएस अफसर रानू साहू और कुछ अन्य अधिकारियों ने अपने-अपने पद का गलत इस्तेमाल किया है।

रायपुर संभाग में ईडी की बड़ी कार्रवाई: DMF घोटाले में चावल कारोबारी के घर छापा, अनवर ढेबर के रिश्तेदार पर भी गिरी गाज

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के मौदहापुर क्षेत्र में प्रवर्तन निदेशालय ED ने छापा मारा है। चावल व्यवसायी रफीक मेमन (खाकू) के निवासी पर ED की कार्यवाही चल रही है।

publive-image

जानकारी के अनुसार यह कार्रवाई फर्जी बिलिंग और DMF घोटाले के मामले में की गई है। गौरतलब है कि DMF घोटाला मामले में ईडी ने 9 दिसंबर को कोर्ट में निलंबित आईएएस अधिकारी रानू साहू, माया वारियर समेत 16 आरोपियों के खिलाफ 8,021 पन्नों का चार्जशीट दाखिल किया था।

इसमें 169 पन्ने प्रॉसिक्यूशन कम्प्लेन के हैं। ईडी ने इस घोटाले में 90 करोड़ 48 लाख 22 हजार 255 रूपए के गबन का आरोप लगाया है। पढ़ें पूरी खबर...

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article