छत्‍तीसगढ़ की बेटी जाएगी साउथ कोरिया: होमलेस वर्ल्ड फुटबॉल कप में करेगी प्रदेश के साथ देश का नाम रोशन, संजना का हुआ चयन

Chhattisgarh News: छत्‍तीसगढ़ के साथ-साथ पूरे देश के लिए एक खुशखबरी है। ये खबर जानने के बाद आपका भी गर्व होने वाला है।

Chhattisgarh News

Chhattisgarh News

Chhattisgarh News: छत्‍तीसगढ़ के साथ-साथ पूरे देश के लिए एक खुशखबरी है। ये खबर जानने के बाद आपका भी गर्व होने वाला है। राजधानी रायपुर के कटोरा तालाब में रहने वाली कु संजना छुरा का चयन होने वाले होमलेस वर्ल्ड कप फुटबॉल मैच में हुआ है।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1828698935004721662

आपको बता दें कि ये मैच आने वाले महीने सितंबर में 21 सितंबर से 28 सितंबर में साउथ कोरिया में होने वाला है। इस खबर के बाद उत्कल समाज में खुशी का माहौल है। कु संजना छुरा बचपन से ही फुटबॉल खेल रही है। संजना को फुटबॉल खेलना बेहद पसंद भी है। संजना ने कई सारे राष्ट्रीय फुटबॉल मैचों में अपना बेहतर प्रदर्शन सभी को दिखाया है। इसी वजह से संजना का चयन अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर किया गया है।

सीईओ डॉ अभिजीत ने किया पत्र जारी 

कीड़ा विकास संस्थान नागपुर के सीईओ डॉ अभिजीत ने 22 अगस्त 2024 को कु संजना छुरा के नाम से पत्र जारी करते हुए इनके चुने जाने की जानकारी शेयर की थी। इस जानकारी के बाद से ही उत्कल समाज में हर्ष एवं उत्साह का माहौल बना हुआ है।

publive-image

इस खास मौके पर समाज के वरिष्ठ नेता अधिवक्ता भगवानू नायक ने कहा कि यह गौरव का विषय है कि हमारे की समाज बेटी संजना छुरा का चयन साउथ कोरिया में होने वाले वर्ल्ड कप फुटबॉल के लिए हुआ है, यह सिर्फ एक परिवार या समाज का नहीं बल्कि इससे हमारे शहर, प्रदेश और देश का नाम भी होता है।

होमलेस वर्ल्ड कप क्‍या है (Chhattisgarh News)

होमलेस वर्ल्ड कप एक वार्षिक एसोसिएशन फुटबॉल टूर्नामेंट है जिसका आयोजन होमलेस वर्ल्ड कप फाउंडेशन द्वारा किया जाता है, यह एक सामाजिक संगठन है जो खेल के माध्यम से बेघरपन के अंत की बात करता है।

यह संगठन एक वार्षिक फुटबॉल टूर्नामेंट आयोजित करता है जिसमें विभिन्न देशों के बेघर लोगों की टीमें प्रतिस्पर्धा करती हैं।

यह भी पढ़ें- CM के आश्‍वासन के बाद दिव्यांग संघ का प्रदर्शन रद्द: साय ने मांगा 30 दिन का समय, ये लोग होंगे नौकरी से बर्खास्‍त

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article