रायपुर में डबल मर्डर: शराब दुकान में विवाद के बाद गैंगवार में दो युवकों की हत्‍या, राजधानी में बेखौफ बदमाश

Chhattisgarh Gangwar Harish Gang vs Rohit Gang; Raipur Double Murder Video Footage. रायपुर में गैंगवार में 2 घंटे के भीतर डबल मर्डर हो गया। हरीश गैंग ने शराब दुकान में विवाद के बीच रोहित सागर को चाकू से मार डाला

Raipur Double Murder Viral Video/ raipur police

Raipur Double Murder Viral Video

Raipur Double Murder Viral Video: छत्‍तीसगढ़ की राजधानी फिर अपराध को लेकर चर्चा में हैं। जहां सोमवार की रात मात्र दो घंटे में दो मर्डर हो गए। रायपुर में इस गैंगवार की घटना में पहले हरीश गैंग ने शराब दुकान पर विवाद के चलते रोहित सागर पर जानलेवा हमला कर चाकू से मार दिया। जब इस बारे में रोहित गैंग को पता चला तो, इस गैंग के लड़कों ने हरीश को घर से अगवा कर लिया।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1858729449371345130

इसके बाद उसे घसीट कर करीब तीन किलोमीटर (Raipur Double Murder Viral Video) लेकर गए, जहां उसकी हत्‍या कर दी गई। यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसमें युवक चाकू और लाठी से वार करते हुए दिखाई दे रहे हैं। यह गैंगवार विधानसभा थाना क्षेत्र का है।

खाने-पीने को लेकर हुआ था विवाद

CCTV footage of double murder

बताया जा रहा है कि आमासिवनी (Raipur Double Murder Viral Video) स्थित विदेशी शराब भट्ठी में खाने-पीने को लेकर दोनों गैंग के लड़कों में विवाद हुआ था। यह विवाद इतना बड़ गया कि जहां मात्र दो घंटे के अंदर दो लोगों की हत्‍या हो गई। जानकारी मिली है कि दोनों ही मृतक मदमाश थे, उन पर थाने में मामले दर्ज हैं।

रोहित की हत्‍या का बदला उसकी गैंग ने लिया

जैसे ही रोहित सागर की गैंग (Raipur Double Murder Viral Video) को उसके मर्डर की सूचना मिली, इस पर वे आक्रोशित हो गए और बड़ी संख्या में आमासिवनी इलाके पहुंचे। जहां हरीश साहू का घर था, इस दौरान आरोपियों ने हरीश को घर के अंदर से घसीटकर बाहर निकाला। उसको अगवा कर लगभग 3 किलोमीटर दूर खालबाड़ा लेकर गए, जहां हरीश को एक कुर्सी पर बैठाकर बांधा और उसकी जमकर पिटाई की। उस पर चाकू से कई बार किए, इससे हरीश साहू ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

मात्र दो घंटे में ही दो मर्डर, दो से तीन लोग घायल

Vidhan Sabha Thana Raipur

18 नवंबर की रात करीब 9 बजे के आसपास शराब दुकान (Raipur Double Murder Viral Video) के पास विवाद हुआ। इस विवाद के बाद पहली हत्‍या हुई। इस घटना की जांच में पुलिस जुटी थी, तभी लगभग 11 बजे के करीब 2 घंटे बाद किडनैप कर दूसरे मर्डर की जानकारी पुलिस को मिली। पुलिस ने मौके से दोनों युवकों के शव बरामद कर पीएम के लिए मेकाहारा भेजा। पीएम के बाद लाश परिजनों को सौंप दी गई। इस वारदात में 2 से 3 लोग घायल दोनों गैंग से घायल हुए हैं। जिनका हॉस्पिटल में इलाज जारी है।

ये खबर भी पढ़ें: छत्‍तीसगढ़ गृह विभाग सलाहकार बोर्ड का पुनर्गठन, हाई कोर्ट के जस्टिस नरेंद्र कुमार व्‍यास बने अध्‍यक्ष

शराब दुकान में विवाद का वीडियो दिखा

इस डबल मर्डर का सीसीटीवी (Raipur Double Murder Viral Video) फुटेज व इससे जुड़ा वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में तीन से चार लड़के चाकू और लाठी हाथ में लिए हुए दिखाई दे रहे हैं। खाने-पीने के दौरान बहसबाजी हुई। इस दौरान ये लोग मौके पर खड़े लोगों पर हमला कर रहे हैं। इस वीडियो में चाकू पकड़ा हुआ युवक हरीश साहू बताया जा रहा है। इसने पहले रोहित की हत्‍या की। इसके बाद रोहित के गुर्गों ने उसकी हत्‍या कर दी।

थानों में पहले से दर्ज हैं केस

ASP के द्वारा जानकारी दी गई कि डबल मर्डर (Raipur Double Murder Viral Video) केस में दोनों पक्ष के आरोपी और हरीश के खिलाफ थाने में पहले से केस दर्ज हैं। पहले भी मारपीट, जान से मारने की धमकी जैसे मामलों में आरोपी बनाए गए थे। कुछ के विरुद्ध केस भी चल रहा है। पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ कर रही है। दोनों हत्‍या के कुछ आरोपी फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है।

ये खबर भी पढ़ें: उपचुनाव मतदान से पहले हरिमंदिर साहिब पहुंचे Rahul Gandhi ने की सेवा, देखें Video!

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article