Raipur Fake IB Officer: राजधानी रायपुर (Raipur) के आमानाका थाना क्षेत्र (Amanaka Police Station) से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। पुलिस ने एक ऐसे युवक को गिरफ्तार किया है, जो खुद को इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) का अधिकारी बताकर न केवल आम जनता बल्कि पुलिस तक को गुमराह करने की कोशिश कर रहा था।
यह घटना 31 अगस्त की रात की है, जब पुलिस टीम चंदनडीह चौक, नंदनवन जीई रोड (GE Road) के पास वाहन चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक एक्टीवा (Activa) क्रमांक MP04YJ1386 तेज रफ्तार और लापरवाही से चलते हुए पकड़ी गई।
यह भी पढ़ें: बालोद जिले के सिकोसा गांव में बड़ा सड़क हादसा टला: पायल ट्रैवल्स बस अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई, पांच यात्री घायल
पुलिस को दिखाया फर्जी आईबी कार्ड
जांच के दौरान पुलिस ने जब चालक का नाम और पता पूछा और चालान (Challan) की कार्रवाई शुरू की, तो आरोपी ने खुद को आईबी का सहायक केंद्रीय खुफिया अधिकारी (Assistant Central Intelligence Officer) बताया। उसने भारत सरकार (Government of India) और गृह मंत्रालय (Home Ministry) के नाम वाला एक आईडी कार्ड (ID Card) दिखाया।
आरोपी पुलिस को चालान से रोकने की कोशिश करने लगा। लेकिन पुलिस टीम को उसके पहचान पत्र पर शक हुआ। जब कार्ड की तस्दीक की गई तो वह पूरी तरह से फर्जी (Fake) निकला। इसके बाद पुलिस ने मौके पर ही आरोपी को हिरासत में ले लिया।
भोपाल का रहने वाला निकला आरोपी
गिरफ्तार युवक की पहचान विशाल कुमार (Vishal Kumar), उम्र 29 वर्ष के रूप में हुई है। वह मूल रूप से भोपाल (Bhopal) के श्रीनिवास रेजीडेंसी (Shrinivas Residency) का रहने वाला है। फिलहाल वह रायपुर के टिकरापारा थाना क्षेत्र (Tikrapara Police Station) के टैगोर नगर (Tagore Nagar) इलाके में किराए के मकान में रह रहा था।
आमानाका थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 319(2), 336(3), 340(2) बीएनएस (BNS) और 184 मोटर व्हीकल एक्ट (MV Act) के तहत अपराध दर्ज किया है।
पुलिस की सतर्कता से बची बड़ी गड़बड़ी
अगर पुलिस समय रहते सच उजागर न करती तो आरोपी इस फर्जी पहचान पत्र का इस्तेमाल और भी बड़े धोखे के लिए कर सकता था। पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि आरोपी ने पहले कहीं और इस तरह के फर्जी आईडी कार्ड का इस्तेमाल किया है या नहीं।
यह भी पढ़ें: महतारी वंदन योजना में छूटी महिलाओं को मिला दोबारा मौका: खत्म हुई आवेदन की प्रक्रिया, इस महीने से खातों में आएंगे पैसे