Raipur Drug Supplier Syndicate: राजधानी रायपुर में नशे के कारोबार के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट (Anti Crime and Cyber Unit) और गंज थाना पुलिस (Ganj Police) ने संयुक्त अभियान चलाकर कटोरा तालाब (Katora Talab) इलाके की रहने वाली नव्या मलिक (Navya Malik) को गिरफ्तार किया।
यह भी पढ़ें: सुकमा में बड़ी कामयाबी: टिफिन बम प्लांट करने पहुंचे 4 नक्सली गिरफ्तार, 2 लाख का इनामी जनमिलिशिया कमांडर भी दबोचा गया
आरोपी हर्ष आहूजा से थे संबंध
पुलिस जांच में पता चला कि नव्या मलिक के संबंध हाल ही में एमडीएमए (MDMA) ड्रग्स के साथ पकड़े गए आरोपी हर्ष आहूजा (Harsh Ahuja) से थे। प्रारंभिक पूछताछ में यह भी सामने आया कि ड्रग्स सप्लायर सिंडिकेट (Drug Supplier Syndicate) इस युवती का इस्तेमाल डिलीवरी के लिए करता था।
पुलिस ने बरामद किए सबूत
गिरफ्तारी के दौरान पुलिस को नव्या मलिक के पास से नशीली टैबलेट (Drugs Tablets) और ड्रग्स सप्लाई (Drug Supply) से जुड़े कई अहम सबूत मिले। साथ ही पुलिस के हाथ ऐसे दस्तावेज भी लगे हैं जिनमें ग्राहकों की जानकारी दर्ज है। माना जा रहा है कि इन जानकारियों से ड्रग्स नेटवर्क (Drug Network) का बड़ा हिस्सा उजागर हो सकता है।
नेटवर्क की गुत्थी सुलझाने में मदद
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि बरामद ग्राहकों की सूची से यह पता लगाया जाएगा कि रायपुर और आसपास के क्षेत्रों में यह नेटवर्क किस स्तर तक फैला हुआ है। जांच में यह भी देखा जा रहा है कि क्या इस मामले का संबंध किसी बड़े अंतरराज्यीय ड्रग्स सिंडिकेट (Interstate Drugs Syndicate) से है।
पुलिस की अगली कार्रवाई
फिलहाल एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट इस मामले की गहन जांच कर रही है। टीम ने नव्या मलिक से जुड़े अन्य लोगों और संभावित सप्लायर्स की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस का मानना है कि इस कार्रवाई से रायपुर में सक्रिय ड्रग्स नेटवर्क को बड़ा झटका लगा है।