रायपुर. राजधानी रायपुर में इन दिनों कुत्तों का आतंक बढ़ता जा रहा है. सेजबहार हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में पिछले दो दिन में स्ट्रीट डॉग ने घर के सामने खेल रहे दो बच्चों पर हमला कर उन्हें बुरी तरह घायल कर दिया.
सेजबहार कॉलोनी में पहली घटना सोमवार की शाम साढ़े 5 बजे हुई। यहां पर 3 साल का बच्चा घर के सामने ही खेल रहा था, उसी समय स्ट्रीट डॉग पीछे से आया और उस पर हमला कर दिया। फिलहाल बच्चे का इलाज अस्पताल में चल रहा है।
वहीं, दूसरी घटना मंगलवार की शाम 5 बजे हुई। जानकारी के अनुसार, 5 साल का बच्चा घर के सामने खेल रहा था, तभी एक डॉग उस पर टूट पड़ा। उसके सिर की स्किन का काफी बड़ा हिस्सा डॉग ने फाड़ दिया। इस बच्चे को कुत्ते के चंगुल से मुश्किल से छुड़ाया जा सका और अस्पताल में भर्ती कराया गया है।