Chhattisgarh BJP Workshop: राजधानी रायपुर (Raipur) स्थित कुशाभाऊ ठाकरे परिसर (Kushabhau Thakre Complex) में रविवार को भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party – BJP) की एक विशेष कार्यशाला आयोजित हुई।
यह कार्यशाला पांच सत्रों (Sessions) में पूरी हुई, जिसमें संगठन के नए पदाधिकारियों को मार्गदर्शन दिया गया। पार्टी नेतृत्व ने कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर (Booth Level) तक संगठन को मजबूत करने और आम जनता से सीधा जुड़ने के निर्देश दिए।
सांसद संतोष पांडे (Santosh Pandey) ने बताया कि इस कार्यशाला में प्रभारी नितिन नबीन (Nitin Nabin) और राष्ट्रीय संगठन महामंत्री शिवप्रकाश (Shiv Prakash) ने पदाधिकारियों को प्रशिक्षण और दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में पार्टी “एक पेड़ मां के नाम” जैसे सामाजिक कार्यक्रम भी करेगी।
नए तेवर और कलेवर में दिखेगी बीजेपी
सांसद पांडे ने कहा कि बीजेपी अब नए तेवर और कलेवर के साथ काम करेगी। मंडलों को मजबूत करने पर जोर दिया गया है और हर कार्यकर्ता को अपने-अपने क्षेत्र में सक्रिय रहने के लिए कहा गया है।
कांग्रेस पर सीधा हमला
कांग्रेस (Congress) पर निशाना साधते हुए संतोष पांडे ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की मां को लेकर कांग्रेस नेताओं ने गलत भाषा का प्रयोग किया था, लेकिन पार्टी ने अब तक इस पर कोई स्पष्ट प्रतिक्रिया नहीं दी। उन्होंने सवाल उठाया कि भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) और राहुल गांधी (Rahul Gandhi) चुप क्यों हैं?
नफरत फैलाने का आरोप
सांसद पांडे ने कहा कि कांग्रेस केवल नफरत फैलाने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेताओं की बातें जनता गंभीरता से नहीं लेती, क्योंकि वह मोहब्बत की बात नहीं करते बल्कि नफरत के मुद्दों को बढ़ावा देते हैं।
FAQ
Q1. रायपुर में बीजेपी कार्यशाला कब और कहां हुई?
रविवार को कुशाभाऊ ठाकरे परिसर, रायपुर में यह कार्यशाला आयोजित हुई।
Q2. इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य क्या था?
नए पदाधिकारियों को मार्गदर्शन देना और बूथ स्तर तक संगठन को मजबूत करना।
Q3. कांग्रेस पर सांसद संतोष पांडे ने क्या आरोप लगाए?
उन्होंने कहा कि कांग्रेस नफरत फैलाने का काम कर रही है और प्रधानमंत्री की मां को लेकर गलत भाषा का इस्तेमाल करने पर भी चुप्पी साधी हुई है।
Q4. इस कार्यशाला में कौन-कौन मौजूद थे?
सांसद संतोष पांडे, प्रभारी नितिन नबीन और राष्ट्रीय संगठन महामंत्री शिवप्रकाश समेत कई पदाधिकारी शामिल हुए।
यह भी पढ़ें: बालोद जिले के सिकोसा गांव में बड़ा सड़क हादसा टला: पायल ट्रैवल्स बस अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई, पांच यात्री घायल