छत्तीसगढ़ के कई जिलो में होगी झमाझम बारिश: यलो अलर्ट जारी, घूमने जाने से पहले जान लें मौसम का हाल

Chhattisgarh Rain Alert: छत्तीसगढ़ के कई जिलो में होगी झमाझम बारिश, यलो अलर्ट जारी, घूमने जाने से पहले जान लें मौसम का हाल

Chhattisgarh Monsoon Alert

Chhattisgarh Rain Alert: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में मानसून (Monsoon) एक बार फिर से सक्रिय होता दिख रहा है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने राज्य के चारों प्रमुख संभागों सरगुजा, बिलासपुर, रायपुर और बस्तर (Surguja, Bilaspur, Raipur, Bastar) के 18 जिलों में अगले 3 घंटों के भीतर गरज-चमक, तेज हवा और बारिश की संभावना जताते हुए यलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया है।

किन-किन जिलों में रहेगा बारिश का खतरा?

सुकमा, बीजापुर, दंतेवाड़ा, बस्तर, नारायणपुर, कोंडागांव, कांकेर, धमतरी, गरियाबंद, महासमुंद, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, कोरबा, जशपुर, सरगुजा, सूरजपुर, कोरिया और बलरामपुर।

इन इलाकों में गरज-चमक के साथ तेज बारिश और हवाएं चलने की आशंका जताई गई है, जिससे जनजीवन प्रभावित हो सकता है।

मानसून फिर से हो रहा सक्रिय

मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा (Meteorologist H.P. Chandra) ने बताया कि दक्षिण-पश्चिम बिहार और उसके आसपास के क्षेत्रों में बना निम्न दाब का क्षेत्र (Low Pressure Area) और उससे जुड़ा चक्रीय परिसंचरण (Cyclonic Circulation), साथ ही पूर्वोत्तर बांग्लादेश से दक्षिण गुजरात तक फैली द्रोणिका (Trough Line), प्रदेश में नमी ला रही है।

इसके अलावा एक अन्य द्रोणिका मध्य पाकिस्तान से मेघालय तक फैली हुई है, जिससे वातावरण में आद्र्रता बनी हुई है और बारिश के लिए अनुकूल स्थिति बन रही है।

बीते दिन कहां-कहां हुई बारिश?

शनिवार को प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश हुई। सरगुजा संभाग में एक-दो स्थानों पर भारी वर्षा दर्ज की गई।

  • सबसे अधिक तापमान 37.4 डिग्री सेल्सियस माना में

  • सबसे कम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस पेण्ड्रारोड में रिकॉर्ड किया गया।

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ पहुंचे गृहमंत्री अमित शाह: NFSU परिसर का किया भूमिपूजन, नक्सल ऑपरेशन पर करेंगे समीक्षा

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article