छत्तीसगढ़ में अब इस त्यौहार पर भी सरकारी छुट्टी: राज्यभर में रहेगा पब्लिक हॉलीडे, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने की घोषणा

Chhattisgarh Public Holiday: government holiday in Chhattisgarh, छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य में इस त्यौहार पर सार्वजनिक अवकाश का ऐलान किया है।

Chhattisgarh-Public-Holiday

Chhattisgarh Public Holiday: छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य में उत्कल समाज के प्रमुख त्योहार नवाखाई पर सार्वजनिक अवकाश का ऐलान किया है। अब नवाखाई के दिन राज्यभर में पब्लिक हॉलीडे रहेगा। यह घोषणा स्वयं मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने की है।

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के GPM जिले में पुलिस विभाग में ट्रांसफर: तीन थाना प्रभारी समेत 15 पुलिसकर्मियों का तबादला, देखें सूची

उत्कल समाज के लिए आज का दिन बहुत अहम: मिश्रा 

भाजपा विधायक पुरंदर मिश्रा ने इस फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि उत्कल समाज के लिए आज का दिन बहुत अहम है। उन्होंने बताया कि लंबे समय से यह मांग की जा रही थी कि नवाखाई को सार्वजनिक अवकाश के रूप में घोषित किया जाए, क्योंकि पहले इस दिन केवल ऐच्छिक अवकाश होता था।

पुरंदर मिश्रा ने मुख्यमंत्री के इस निर्णय के लिए उनका धन्यवाद करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में 35 लाख से अधिक उत्कल समाज के लोग रहते हैं, और इस निर्णय से उनकी भावनाओं का सम्मान हुआ है।

उत्कल समाज का प्रमुख पर्व है नुआखाई

यहां यह भी उल्लेखनीय है कि ओडिशा और छत्तीसगढ़ के बीच गहरे सामाजिक और सांस्कृतिक संबंध हैं। नुआखाई, जो उत्कल समाज का प्रमुख पर्व है, छत्तीसगढ़ में भी बड़ी श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया जाता है।

आदिवासी समाज भी इस पर्व को खासा महत्व देता है और नई फसल आने पर इसे धूमधाम से मनाता है। नुआखाई के दिन नई फसल लेकर पूजा-अर्चना की जाती है, फिर चावल और चुड़ा तैयार करके इन्हें अपने इष्ट देव को अर्पित किया जाता है, ताकि अच्छे परिणाम, समृद्धि और सुखमय जीवन की कामना की जा सके।

यह भी पढ़ें: भिलाई के प्रोफेसर विनोद शर्मा से मारपीट मामला: हाईकोर्ट पहुंचे कपिल सिब्बल, भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य की ओर से रखा पक्ष

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article