Advertisment

CG में प्रिंटिंग घोटाले पर सख्ती: सरकार ने जारी किए सख्त निर्देश, अब सिर्फ 'छत्तीसगढ़ संवाद' से होगा प्रचार-प्रसार

Chhattisgarh Advertising Policy: CG में प्रिंटिंग घोटाले पर सख्ती, सरकार ने जारी किए सख्त निर्देश, अब सिर्फ 'छत्तीसगढ़ संवाद' से होगा प्रचार-प्रसार

author-image
Harsh Verma
CG Officers Transfer List

CG Officers Transfer List

हाइलाइट्स

  • छत्तीसगढ़ में प्रिंटिंग घोटाले पर नकेल
  • सरकार ने पुराने आदेश को फिर लागू किया
  • सरकारी विज्ञापन और मुद्रण में होने वाली धांधली पर लगेगी रोक
Advertisment

Chhattisgarh Advertising Policy: छत्तीसगढ़ में सरकारी विज्ञापन और मुद्रण में होने वाली धांधली पर रोक लगाने के लिए सरकार ने सख्ती दिखाई है। वित्त सचिव मुकेश कुमार बंसल ने स्पष्ट किया कि अब राज्य के सभी विभागों, निगमों और अर्द्धशासकीय संस्थानों को अपने प्रचार-प्रसार कार्य 'छत्तीसगढ़ संवाद' के माध्यम से ही कराने होंगे।

यह निर्णय सरकारी विज्ञापनों और प्रचार सामग्री में पारदर्शिता लाने के लिए लिया गया है। इससे मुद्रण कार्यों में एकरूपता और गुणवत्ता बनी रहेगी।

10 साल से जारी था प्रिंटिंग घोटाला

[caption id="" align="alignnone" width="507"]publive-image वित्त सचिव मुकेश कुमार बंसल[/caption]

Advertisment

छत्तीसगढ़ सरकार ने 2001 में ही यह आदेश जारी किया था कि सभी सरकारी मुद्रण और विज्ञापन कार्य 'छत्तीसगढ़ संवाद' से ही कराए जाएं। लेकिन पिछले 10 साल से कुछ प्रिंटिंग माफिया अपने ऊंचे संपर्कों के जरिए नियमों को तोड़ रहे थे।

वे शासकीय आदेशों को नजरअंदाज कर निजी प्रेसों और पाठ्यपुस्तक निगम से करोड़ों के छपाई कार्यों के ऑर्डर ले रहे थे। अब सरकार ने इन गड़बड़ियों पर रोक लगाने का सख्त निर्णय लिया है।

सख्त निर्देश: बिना NOC कोई अन्य एजेंसी काम नहीं करेगी

वित्त सचिव ने स्पष्ट किया कि यदि किसी कारणवश 'छत्तीसगढ़ संवाद' कोई कार्य करने में असमर्थ होता है, तो उसे अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) जारी करना होगा। बिना NOC के कोई भी विभाग, निगम या अर्द्धशासकीय संस्था अन्यत्र से विज्ञापन या मुद्रण कार्य नहीं करा सकेगी।

Advertisment

क्या होगा निर्देशों का असर?

  • सरकारी विज्ञापन और मुद्रण में पारदर्शिता आएगी।
  • फर्जी बिलिंग और भ्रष्टाचार पर रोक लगेगी।
  • सभी प्रचार सामग्री की गुणवत्ता सुनिश्चित होगी।
  • सरकारी धन का दुरुपयोग कम होगा।

छत्तीसगढ़ सरकार के इस कदम से राज्य के सरकारी विज्ञापन और मुद्रण कार्यों में पारदर्शिता आएगी। इससे प्रिंटिंग माफिया पर नकेल कसी जाएगी और सरकारी धन की बर्बादी रुकेगी।

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ रेरा ने नए नियम किए जारी: कॉलोनी-फ्लैट्स के मेंटनेंस और हस्तांतरण को लेकर दिया ये आदेश, पढ़ें पूरी खबर

Advertisment
Finance Department Chhattisgarh Chhattisgarh Advertising Policy Printing Scam Chhattisgarh Government Advertisement Order Chhattisgarh Samvad
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें