Advertisment

CG Pension to Victims of Naxalite: नक्सली हिंसा से पीड़ित ग्रामीणों को मिलेगी पेंशन, छत्तीसगढ़ सरकार कर रही बड़ी तैयारी

CG Pension to Victims of Naxalite: नक्सली हिंसा से पीड़ित ग्रामीणों को मिलेगी पेंशन, छत्तीसगढ़ सरकार कर रही बड़ी तैयारी

author-image
Sanjeet Kumar
CG Pension to Victims of Naxalite

CG Pension to Victims of Naxalite

CG Pension to Victims of Naxalite: छत्‍तीसगढ़ में बस्‍तर के अलावा अन्‍य जिले भी नक्‍सलियों से पीड़ित हैं। जहां नक्‍सलियों का प्रभाव होने से विकास दूर-दूर तक नहीं हो पाया है। इतना ही नहीं बस्‍तर के नक्‍सल प्रभावित जिलों में आज भी लोगों के पास अपनी पहचान बताने के लिए एक भी दस्‍तावेज नहीं है।

Advertisment

नक्‍सलियों (CG Pension to Victims of Naxalite) ने यहां के वासिंदों को इस तरह से जकड़ रखा है कि ये मुख्‍य धारा से अभी तक जुड़ ही नहीं पाए हैं। नक्‍सली हिंसा से पीड़ित ग्रामीणों के लिए अब छत्‍तीसगढ़ सरकार नई पेंशन योजना लाने का प्‍लान तैयार कर रही है। इस प्‍लान के तहत सरकार हर महीने औसतन 6 हजार से 10 हजार रुपए तक देने की तैयारी कर रही है।

इन नक्‍सल हिंसा पीड़ितों  को मिलेगी पेंशन

Naxal violence victims met the President

छत्तीसगढ़ बस्तर के नक्सल पीड़ितों (CG Pension to Victims of Naxalite) का दर्द अब दिल्ली पहुंच गया है। जहां गृह मंत्री अमित शाह ने इन पीड़ितों से मुलाकात की। इतना ही नहीं राष्‍ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने भी पीड़ितों भेंट कर हाल जाना। इससे पहले उन्‍होंने जंतर-मंतर पर जाकर धरना दिया था।

इसके बाद गृहमंत्री ने उन्‍हें राहत देने की बात कही थी। इन नक्सल हिंसा पीड़ितों को शीघ्र ही केंद्र सरकार और राज्य सरकार मिलकर पेंशन देने प्‍लान बनाकर देने जा रही है। यह पेंशन उन लोगों को दी जाएगी, जो नक्‍सली हिंसा के दौरान अपने शरीर का कोई अंग गंवा चुका है, आंशिक रूप से या फिर पूरी तरह से अपाहिज हो गया है।

Advertisment

इन पीड़ितों को सरकार के द्वारा दो भागों में बांटा गया है। इसमें जो पूर्ण दिव्‍यांग हैं, उन्हें सरकार 10 हजार रुपए दी जाएगी। जो आंशिक दिव्‍यांग है, उन्‍हें 6 हजार रुपए प्रति माह देने की तैयारी की जाएगी।

ये खबर भी पढ़ें: Tirupati Balaji Temple ही नहीं, देश के ये 6 मंदिर भी हैं अपने प्रसाद के लिए मशहूर

राज्‍य सरकार देगी पेंशन, केंद्र करेगा मदद

Naxal violence victims open front

नक्‍सली हिंसा पीड़ितों को पेंशन (CG Pension to Victims of Naxalite) राज्‍य सरकार के द्वारा दी जाएगी। वहीं केंद्र सरकार के द्वारा आर्थिक मदद की जाएगी। राज्‍य में इन पीड़ितों को पेंशन देने की शुरुआत के साथ ही छत्‍तीसगढ़ देश का पहला राज्‍य बन जाएगा, जहां नक्‍सली हिंसा पीड़ितों  को पेंशन दी जाएगी।

Advertisment

पीड़ितों के साथ दिल्‍ली पहुंचे शांति समिति के सदस्‍य जयराम दास ने जानकारी दी कि पीड़ितों के सामने परिवार चलाने बड़ी चुनौती है। दो से तीन महीने में सरकार इन पीड़ितों के लिए नई योजना लाने वाली है।

1150 लोग बस्‍तर में हिंसा से पीड़ित

छत्‍तीसगढ़ का बस्‍तर संभाग नक्‍सलियों (CG Pension to Victims of Naxalite) से प्रभावित है। यहां कभी भी कहीं पर भी नक्‍सली हिंसा को अंजाम दे देते हैं। संभाग में करीब 1150 से ज्‍यादा लोग नक्सली हिंसा से पीड़ित हैं, और वे अपने शरीर का अंग भी गंवा चुके हैं।

यदि सरकार के द्वारा पेंशन योजना शुरू की जाती है तो इसका फायदा इनको मिलेगा। बस्‍तर के साथ ही इस योजना का लाभ पूरे प्रदेश और फिर देश के बाकी राज्‍यों में नक्‍सल प्रभावित जिलों के पीड़ितों को भी इसका लाभ मिलना शुरू हो जाएगा।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें: Shardiya Navratri 2024: शारदीय नवरात्रि की तिथि को लेकर न हों कंफ्यूज, यहां जानें पंचमी अष्टमी, नवमीं की सही तिथि

chhattisgarh news hindi news CG news Bansal News Home Minister Amit Shah CG Govt CG Politics cg politics news cm sai CG Pension to Victims of Naxalite victims of Naxal violence cg pension
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें