रायपुर। छत्तीसगढ़ में भानुप्रतापपुर उपचुनाव में सियासी बयान बाजी चूहे और बाघ तक पहुंच गई है। पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह ने चारामा आमसभा में सीएम भूपेश बघेल पर तंज करते हुए उन्हें चूहा बता दिया। पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह ने कहा कि चूहा जीतकर बाघ बन बैठा है जो छत्तीसगढ़ को दांत दिखाता है। इस बार बीजेपी को जिताकर बाघ को चूहा बनाना है। वहीं रमन सिंह के इस बयान पर सीएम भूपेश बघेल ने पलटवार किया। उन्होंने कहा कि मैं छत्तीसगढ़िया किसान हूं। मुझे कभी चूहा, कभी बिल्ली तो कभी कुत्ता बोल रहे हैं। सीएम बघेल ने कहा कि रमन सिंह को छत्तीसगढ़िया किसान बर्दाश्त नहीं हो रहा है। बता दें कि भानुप्रतापुर विधानसभा का उपचुनाव में कांग्रेस और बीजेपी दोनों ने ही अपना दम दिखाना शुरू कर दिया। दोनों ही पार्टियों ने इस सीट को हथियाने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंकना शुरू कर दिया है। बीजेपी के उम्मीदवार ब्रह्मानंद नेताम के लिए चुनाव प्रचार करने पहुंचे पूर्व सीएम रमन सिंह ने सीएम भूपेश बघेल पर जमकर तंज कसा। वहीं रमन सिंह के बयान पर सीएम भूपेश बघेल ने भी पलटवार किया। सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि मुझे चूहा कभी बिल्ली कभी कुत्ता बोलना रमन सिंह की सामंती प्रवृत्ति को दर्शाता है।
Aaj ka Rashifal: तुला को एक के बाद मिल सकती है खुशखबरी, सिंह के विदेश यात्रा के योग, क्या कहती है आपकी राशि
Rashifal, 27 December 2024: शुक्रवार का दिन, ग्रहों की चाल तुला के लिए बेहद खास रहने वाली है। इन्हें एक...