पुलिसकर्मियों को बड़ा तोहफा, अब सर्विस रिकॉर्ड के आधार पर होगा प्रमोशन

रायपुर: छत्तीसगढ़ पुलिस(Chhattisgarh Police) के 30 हजार से ज्यादा कांस्टेबल और हेड कांस्टेबल को भूपेश सरकार (Bhupesh Sarkar) पदोन्नति नियम में बदलाव का तोहफा देने जा रही है। इसके मुताबिक अब कांस्टेबल और हेड कांस्टेबल को पदोन्नति के लिए दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी। साथ ही प्रारंभिक परीक्षा, लिखित परीक्षा और ड्रिल टेस्ट से नहीं गुजरना पड़ेगा।

सर्विस रिकॉर्ड के आधार पर होगा प्रमोशन

बल्कि सर्विस रिकॉर्ड के आधार पर कांस्टेबल से हेड कांस्टेबल और हेड कांस्टेबल से एएसआई के पद पर प्रमोशन दिया जाएगा। इससे ढाई हजार से ज्यादा कांस्टेबल और हेड कांस्टेबल को तात्कालिक रूप से फायदा मिलेगा। बता दें कांस्टेबल से हेड कांस्टेबल के पद पर प्रमोशन के लिए 8 साल और हेड कांस्टेबल से एएसआई के पद पर प्रमोशन के लिए 6 साल सर्विस की जरूरत पड़ती है।

नियमों में बदलाव के लिए भेजा प्रस्ताव

लिखित और शारीरिक परीक्षा पास करने के बाद ही कांस्टेबल के पद पर नियुक्ति होती है। लेकिन अब डीजीपी डीएम अवस्थी ने इन्हीं पुराने नियमों में बदलाव प्रस्ताव तैयार कर राज्य शासन को भेजा है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article