CG News: पुलिसकर्मियों के वीकली ऑफ का सर्कुलर जारी, इन्‍हें मिलेगी एक साथ 8 दिन की छुट्टी

रायपुर। CG News: छत्तीसगढ़ में पुलिस कर्मचारियों के साप्ताहिक अवकाश का सर्कुलर जारी कर दिया है।एसपी तैयार करेंगे रोस्‍टर।

CG News: पुलिसकर्मियों के वीकली ऑफ का सर्कुलर जारी, इन्‍हें मिलेगी एक साथ 8 दिन की छुट्टी

रायपुर। CG News: छत्तीसगढ़ में पुलिस कर्मचारियों के साप्ताहिक अवकाश का सर्कुलर जारी कर दिया है। जिसके अनुसार मौदानी इलाकों में तैनान जवनों को हफ्ते में एक दिन की छुट्टी रहेगी। जबकि नक्सल प्रभावित इलाकों में तैनात जनानों को 3 महीने में एक साथ आठ दिन की छुट्टी दी जाएगी।

पुलिस मुख्‍यलय से जारी सर्कुलर में सभी नियम और शर्तों का जिक्र किया है। इसमें कहा गया है कि कांस्टेबल से TI स्‍तर तक के पुलिस कर्मचारियों को पहले इस का लाभ मिलेगा।

संबंधित खबर- Chhattisgarh News: डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने ली पुलिस विभाग की समीक्षा बैठक, भर्ती प्रक्रिया में तेजी लाने के दिए निर्देश

SP तैयार करेंगे रोस्टर

सर्कुलर के अनुसार, एसपी जिलों के सभी थानों में तैनात पुलिस कर्मियों का रोस्‍टर तैयार करेंगे। इससे पुलिसकर्मियों को अपने साप्‍ताहिक अवकाश का पता चल सके कि इस दिन उनकी छुट्टी होगी। यानी अगर किसी जवान की छुट्टी सोमवार को है, तो उसे अगले सप्‍ताह सोमवार को छुट्टी मिलेगी।

publive-image

छुट्टी कैंसिल करने पर SP देंगे जानकारी

पुलिसकर्मियों की साप्ताहिक छुट्ट कैंसिल करने की अनुमति SP को है। जिसकी जानकारी वे पुलिस उप महानिरीक्षक और पुलिस महानिरीक्षक रेंज के अधिकारी को देंगे। इसके अलावा इस अवकाश को किसी अन्‍य अवकाश के साथ नहीं जोड़ा जाएगा और न हीं इसे आगे बढ़ाया जाएगा। यानी जिस दिन जिस जवान का साप्‍ताहिक अवकाश है, उसे उसी दिन ही दिया जाएगा।

इन पर लागू नहीं होगा आदेश

बता दें कि, पुलिस जो जवान पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस उप महानिरीक्षक, पुलिस अधीक्षक और छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल के सीनियर अधिकारियों के ऑफिस में तैनात है। उन पर यह आदेश लागू नहीं होगा। इसी प्रकार पुलिस मुख्यालय, रेडियो मुख्यालय,ट्रेनिंग स्कूल और अकादमी में तैनात जवानों पर भी यह आदेश लागू नहीं होगा।

ये भी पढ़ें: 

CG Law & Order Meeting: सीएम साय ने ली गृह विभाग की समीक्षा बैठक, इन नए कानूनों पर लगी मुहर

MP High Court: इंदौर बेलेश्वर महादेव मंदिर बावड़ी हादसे में ये अधिकारी दोषी

Ram Mandir Ayodhya: भगवान हनुमान की जन्मस्थली किष्किंधा से एक विशेष रथ पहुंचा अयोध्या

MP Checkpost News: एमपी में चेक पोस्ट का गुजराती मॉडल, 38 करोड़ से 40 चेक प्वाइंट हो रहे हाईटेक, जाने कब से होंगे शुरु

Morena News: कांग्रेस को बड़ा झटका, पूर्व MLA राकेश मावई BJP में शामिल, टिकट कटने से थे नाराज

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article