Police Arrested Naxalites: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां सुरक्षाबलों ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 7 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार नक्सलियों के पास से विस्फोटक और अन्य सामान भी बरामद किया गया है।
एसपी किरण चव्हाण ने की पुष्टि
एसपी किरण चव्हाण ने पुष्टि करते हुए बताया कि सुकमा जिले के जगरगुंडा इलाके में सुरक्षाबलों ने 7 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई जिला बल, कोबरा 201 और सीआरपीएफ की 150वीं बटालियन के संयुक्त ऑपरेशन के तहत की गई। सुरक्षाबलों ने नक्सलियों को घेराबंदी कर पकड़ा और उनके पास से विस्फोटक सामग्री भी बरामद की।
अबूझमाड़ में मारे गए नक्सलियों की हुई पहचान
वहीं, नारायणपुर के अबूझमाड़ इलाके में माओवादियों और सुरक्षा बलों के बीच हुई मुठभेड़ में 5 पुरुष और 2 महिला नक्सली मारे गए हैं। मारे गए नक्सलियों की पहचान 25 लाख रुपये के इनामी नक्सली एससीएम कार्तिक उर्फ दसरू, 5 लाख रुपये के इनामी एसीएम रैनी उर्फ रमिला मडकम और अन्य नक्सलियों के रूप में हुई है।
मृत नक्सलियों के नाम सोमारी ओयाम, गुडसा कुच्चा, रैनू पोयाम, कमलेश उर्फ कोहला और सोमारु उर्फ मोटू बताए गए हैं। सभी माओवादी पीएम (प्रमुख सदस्य) के रूप में कार्यरत थे। पुलिस ने मुठभेड़ में बड़ी संख्या में नक्सलियों के घायल होने की संभावना जताई है। बताया जा रहा है कि इस साल अबूझमाड़ में नक्सल विरोधी अभियान के दौरान 130 से अधिक माओवादी मारे जा चुके हैं।
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ की 9 स्कूलों की मान्यता रद्द: माशिमं ने इस वजह से लिया फैसला, जानें कौन-कौन से स्कूल शामिल