Chhattisgarh PET-PPHT Exam 2025: 8 मई को होगी परीक्षा, इस तारीख तक भरे जाएंगे फार्म, ऐसे करें आवेदन

Chhattisgarh PET-PPHT Exam 2025 छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) द्वारा आयोजित प्री-इंजीनियरिंग टेस्ट (PET) और प्री-फार्मेसी टेस्ट (PPHT) 8 मई को आयोजित की जाएंगी। इन परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 17 अप्रैल शाम 5 बजे तक है।

Chhattisgarh PET-PPHT Exam 2025

Chhattisgarh PET-PPHT Exam 2025

Chhattisgarh PET-PPHT Exam 2025: छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) द्वारा आयोजित प्री-इंजीनियरिंग टेस्ट (PET) और प्री-फार्मेसी टेस्ट (PPHT) 8 मई को आयोजित की जाएंगी। इन परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 17 अप्रैल शाम 5 बजे तक है।

प्रवेश पत्र 29 अप्रैल को जारी किए जाएंगे। परीक्षा प्रदेश के सभी 33 जिला मुख्यालयों में आयोजित की जाएगी। स्थानीय अभ्यर्थियों से परीक्षा शुल्क नहीं लिया जाएगा।

आवेदन प्रक्रिया और महत्वपूर्ण तिथियां (Application Process and Important Dates)

PET और PPHT परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। अभ्यर्थी 17 अप्रैल शाम 5 बजे तक आवेदन कर सकते हैं। फॉर्म में सुधार का मौका 18 से 20 अप्रैल तक अवेलेवल रहेगा। प्रवेश पत्र 29 अप्रैल को जारी किए जाएंगे।

परीक्षा समय और केंद्र (Exam Time and Center)

  • PET परीक्षा 8 मई को सुबह 9 बजे से दोपहर 12:15 बजे तक आयोजित की जाएगी।
  • PPHT परीक्षा 8 मई को दोपहर 2 बजे से शाम 5:15 बजे तक होगी।
  • परीक्षा केंद्र प्रदेश के सभी 33 जिला मुख्यालयों में बनाए जाएंगे।

यह भी पढ़ें- रजिस्ट्रीकरण संशोधन विधेयक भी पास, ऑनलाइन रजिस्ट्री की मिलेगी सुविधा

PPT और Pre-MCA परीक्षा की जानकारी

प्री-पॉलीटेक्निक टेस्ट (PPT) और प्री-मास्टर ऑफ कंप्यूटर एप्लिकेशन (Pre-MCA) परीक्षा 1 मई 2023 को आयोजित की जाएगी।

  • PPT परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12:15 बजे तक होगी, और इसके केंद्र सभी 33 जिलों में होंगे।
  • Pre-MCA परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5:15 बजे तक आयोजित की जाएगी, और इसके केंद्र सिर्फ रायपुर और बिलासपुर में होंगे।
  • इन परीक्षाओं के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 11 अप्रैल शाम 5 बजे तक है।

अधिक जानकारी

परीक्षातिथिआवेदन की अंतिम तिथिप्रवेश पत्र जारी तिथिपरीक्षा समयपरीक्षा केंद्रविशेष नोट्स
PET8 मई 202317 अप्रैल 2023 (शाम 5 बजे तक)29 अप्रैल 2023सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12:15 बजे तकसभी 33 जिला मुख्यालयों मेंस्थानीय अभ्यर्थियों से परीक्षा शुल्क नहीं लिया जाएगा।
PPHT8 मई 202317 अप्रैल 2023 (शाम 5 बजे तक)29 अप्रैल 2023दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:15 बजे तकसभी 33 जिला मुख्यालयों मेंस्थानीय अभ्यर्थियों से परीक्षा शुल्क नहीं लिया जाएगा।
PPT1 मई 202311 अप्रैल 2023 (शाम 5 बजे तक)-सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12:15 बजे तकसभी 33 जिला मुख्यालयों में-
Pre-MCA1 मई 202311 अप्रैल 2023 (शाम 5 बजे तक)-दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:15 बजे तककेवल रायपुर और बिलासपुर में-

अभ्यर्थी व्यापमं की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर परीक्षाओं से संबंधित विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में CISF की तर्ज पर बनेगा विशेष सुरक्षा बल SISF: संवेदनशील औद्योगिक क्षेत्रों में की जाएगी तैनाती

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article