Advertisment

फेंगल तूफान का असर: छत्‍तीसगढ़ में बारिश की संभावना, CM विष्‍णुदेव साय ने धान को पानी से बचाने कलेक्‍टर्स को दिए निर्देश

CG Paddy Purchase Cyclone Fengal Update: फेंगल तूफान का असर: छत्‍तीसगढ़ में बारिश की संभावना, CM विष्‍णुदेव साय ने धान को पानी से बचाने कलेक्‍टर्स को दिए निर्देश

author-image
Sanjeet Kumar
CG Paddy Purchase Update/ CG Dhan Kharidi

CG Paddy Purchase Update

CG Paddy Purchase Update: तमिलनाडु में आए चक्रवाती तूफान फेंगल (CG Cyclone Fengal Update) का असर छत्‍तीसगढ़ में होने की संभावना जताई जा रही है। इसी के चलते मुख्‍यमंत्री विष्‍णुदेव साय ने कलेक्‍टर्स को दिशा-निर्देश जारी किए हैं। इस आदेश में कहा है कि प्रदेश में चक्रवाती तूफान फेंगल का असर हो सकता है। इससे कई इलाकों में बारिश की संभावना है।

Advertisment

ऐसे में प्रदेश में समर्थन मूल्‍य पर धान (CG Paddy Purchase Update) खरीदी के बाद धान को बारिश से बचाने के लिए पुख्‍ता इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं। यह आदेश सभी जिलों के कलेक्‍टर्स को दिए हैं। सीएम साय के द्वारा निर्देश दिए गए हैं कि तमिलनाडु में आए चक्रवाती तूफान फेंगल (CG Cyclone Fengal Update) के मद्देनजर छत्तीसगढ़ राज्य में बारिश की संभावना को देखते दिए निर्देश जारी किए गए हैं।

धान को बारिश से बचाने निर्देश

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने तमिलनाडु में आए चक्रवाती तूफान फेंगल (CG Cyclone Fengal Update) के मद्देनजर छत्तीसगढ़ राज्य में बारिश की संभावना को देखते हुए धान को बारिश से बचाने के लिए ऐहतियाती कदम उठाने के निर्देश अधिकारियो को दिए हैं। खाद्य मंत्री दयालदास बघेल ने  सभी जिलों के कलेक्टर्स को धान को बारिश से बचाने पुख्ता इन्तजाम करने के निर्देश दिए हैं।

14 नवंबर से जारी है धान खरीदी अभियान

खाद्य मंत्री बघेल ने कहा कि समर्थन मूल्य पर धान खरीदी हमारी सरकार की सर्वोच्‍च प्राथमिकता है। मुख्यमंत्री विष्णु देव के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ में 14 नवंबर से धान खरीदी (CG Paddy Purchase Update) का महाअभियान चल रहा है। राज्य में अब तक 18.09 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी हो चुकी है। राज्य में अब तक 3.85 लाख किसानों ने अपना धान बेचा है।

Advertisment

धान खरीदी के एवज में इन किसानों को बैंक लिकिंग व्यवस्था के तहत 3706 करोड़ 69 लाख रूपए का भुगतान किया गया है। धान खरीदी का यह अभियान 31 जनवरी 2025 तक चलेगी। खरीफ वर्ष के लिए 27.68 लाख किसानों द्वारा पंजीयन कराया गया है। इसमें 1.45 लाख नए किसान शामिल है। इस वर्ष 2739 उपार्जन केन्द्रों के माध्यम से 160 लाख मीट्रिक टन धान खरीदी अनुमानित है।

ये खबर भी पढ़ें: छत्‍तीसगढ़ के सूरजपुर में लापरवाही बरतने पर सब इंस्‍पेक्‍टर विवेक खलखो सस्‍पेंड, एसएसपी प्रशांत ठाकुर ने लिया एक्‍शन

खरीदी केंद्रों पर माइक्रो एटीमए की सुविधा

खाद्य मंत्री बघेल ने बताया कि राज्य सरकार (CG Paddy Purchase Update) पूरी प्रतिबद्धता के साथ प्रदेश के पंजीकृत किसानों से समर्थन मूल्य पर धान खरीद रही है। किसानों के हित को ध्यान में रखते हुए उपार्जन केन्द्रों में माइक्रो एटीएम से दो हजार रूपए से लेकर दस हजार रूपए तक की राशि निकालने की सुविधा दी है।

Advertisment

प्रदेश के सभी 2058 सहकारी समितियों में माइक्रो एटीएम उपलब्ध कराई गई है। इससे किसानों को धान बेचने परिवहन के लिए किराए पर लिए गए ट्रैक्टर, मेटाडोर आदि का भाड़ा और हमाली-मजदूरी का भुगतान करने में सुविधा हो रही है।

मुख्यमंत्री के इस फैसले से किसान बेहद प्रसन्न है। उन्होंने बताया कि दूसरे राज्यों से धान (CG Paddy Purchase Update) के अवैध आवक, परिवहन की रोकथाम के लिए बॉर्डर इलाकों में विशेष निगरानी रखने के लिए चेक पोस्ट स्थापित किए गए हैं। धान खरीदी व्यवस्था पर निगरानी के लिए अलग-अलग जिलों के लिए राज्य स्तरीय वरिष्ठ अधिकारियों की टीम बनाई गई है, जो लगातार इसकी मानिटरिंग कर रहे हैं।

ये खबर भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ कैबिनेट की अहम बैठक: कई महत्वपूर्ण फैसलों पर लग सकती है मुहर, एक हफ्ते में यह दूसरी बैठक

Advertisment
collectors Paddy procurement center Chhattisgarh cm vishnudeo sai CG Fangal Cyclone Rain Chhattisgarh paddy CG Cyclone Fengal Update CG Paddy Purchase Update
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें