हाइलाइट्स
-
विकास उपाध्याय ने टिकट वापस करने की खबर पर दी प्रतिक्रिया
-
टिकट वापस करने की खबर का किया खंडन
-
BJP IT सेल पर अफवाह फैलाने का लगाया आरोप
Vikas Upadhyay: छत्तीसगढ़ की रायपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी विकास उपाध्याय के टिकट वापस करने की अटकलों पर विराम लग गया है. इसको लेकर विकास उपाध्याय ने एक वीडियो जारी कर टिकट वापस करने की खबर का खंडन किया है. उन्होंने आलाकमान को रायपुर लोकसभा सीट से टिकट देने के लिए धन्यवाद दिया है.
लोकसभा प्रत्याशी चुने जाने पर प्राथम बार 12 मार्च को दिल्ली से रायपुर आऊंगा समस्त कांग्रेस जनों से अपील एवं निवेदन है कि अधिक से अधिक संख्या में उपस्थिति होकर मुझे अपना सहयोग और आशीर्वाद प्रदान करे। pic.twitter.com/2nuqzmDfGU
— Vikas Upadhyay (@_vikasupadhyay) March 10, 2024
टिकट वापस करने की खबर का किया खंडन
विकास इस समय दिल्ली के दौरे पर हैं. जहां से उन्होंने एक वीडियो जारी कर टिकट वापस करने की खबर पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने वीडियो में कहा कि पूरे आलाकमान को धन्यवाद देना चाहता हूं कि उन्होंने मुझे रायपुर से लोकसभा का टिकट दिया है.
राहुल गांधी यात्रा के माध्यम से न्याय की लड़ाई लड़ रहे हैं. मुझे इसी लड़ाई का हिस्सा बनाकर टिकट दिया गया है (Vikas Upadhyay) BJP IT सेल ने टिकट वापस करने की जो अफवाह फैलाई, वह पूरी तरह गलत है. मुझे 3 बार विधानसभा का टिकट और अब लोकसभा का टिकट देकर पार्टी ने मुझपर भरोसा किया है.
असम का इंचार्ज होने के नाते दिल्ली आया: विकास
उन्होंने बताया कि वे 12 मार्च को रायपुर से लौट रहे हैं. कहा कि असम का इंचार्ज होने और AICC का सचिव होने के नाते मैं बैठक में शामिल होने दिल्ली आया हूं. हम सब मेहनत करेंगे, कांग्रेस का एक-एक कार्यकर्ता मेहनत करेगा, हम चुनाव लड़ेंगे और जीतेंगे.
विकास उपाध्याय ने बीजेपी IT सेल पर साधा निशाना
विकास उपाध्याय ने बीजेपी IT सेल को निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि बीजेपी आईटी सेल के नेता पूरे देश में अफवाह फैलाते हैं. उनके नेताओं ने इसी तरह की एक अफवाह फैलाई की विकास उपाध्याय अपनी टिकट वापस करने गए हैं. इस बात को किसी को बोलने से भी वह भरोसा नहीं करेगा.
उपाध्याय ने कहा कि इसी रायपुर से मैं नेता बना हूं. रायपुरवासी मुझे अपना बेटा, अपना भाई अपना साथी मानते हैं. बीजेपी नेताओं को इसका एहसास इस चुनाव में हो जाएगा. राजधानी में कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता मेहनत करेंगे हर एक कार्यकर्ता ये चुनाव लड़कर जीतेगा.
यह भी पढ़ें: CG Constable Bharti 2024: छत्तीसगढ़ पुलिस भर्ती के लिए 7 लाख से अधिक आवेदन, इतने पदों के लिए की जाएगी भर्ती