Chhattisgarh News: घर के अंदर रखे कमोड से निकला कोबरा, देख कर उड़े परिवार वाले के होश

Chhattisgarh News: घर के अंदर रखे कमोड से निकला कोबरा, देख कर उड़े परिवार वाले के होश

दुर्ग। बारिश का मौसम चल रहा है। ऐसे में जमीन के अंदर रहने वाले विभिन्न जीव-जन्तु बाहर आते हैं। बारिश के मौसम कई घरों में तो सांप व अन्य जीव-जन्तु घुस जाते हैं। जिससे लोगों का खासी परेशानी झेलनी पड़ती है। दुर्ग के अहिवाला विधानसभा से एक ऐसा ही मामला सामने आया है जहां पर कोबरा एक व्यक्ति के घर में घुस गया था।

अहिवारा विधानसभा क्षेत्र की घटना

दरअसल, दुर्ग अहिवारा विधानसभा क्षेत्र के अहेरी गांव में एक घर के कमोड से इंडियन कोबरा बहार निकल आया। यह घटना तब हुई जब व्यक्ति सुबह उठ बाथरूम जाने लगा तभी उसकी नजर कोबरा पर पड़ी। तो कोबरा को देख उस व्यक्ति के होश उड़ गए।

वाशबेसिन के सामने बैठा था इंडियन कोबरा

भिलाई। वहीं इसी घटना से मिलती-जुलती एक और घटना सामने आई भिलाई के सेक्टर 6  से जहां पर वाशबेसिन के सामने इंडियन कोबरा को देखा गया। कोबरा को देखकर परिवार के लोग सतके में आ गए। इसके बाद तुंरत ही परिवाल के लोगों ने स्नेक कैचर को बुलवाकर कोबरा का सुरक्षित रेस्क्यू करवाकर उसे जंगल में छुड़वा दिया। यहां पर हम आपकों बता दें कि दोनों ही सांप बहुत विषैले होते हैं। अगर ये सांप किसी व्यक्ति को काट लेते है तो उसे तुरंत ही स्नेक एंटी वेनम नामक इंजेक्शन नहीं मिला तो सर्पंदश का शिकार व्यक्ति की मौत भी हो सकती है।

बारिश के मौसम में रखें सावधानी

अगली बार आप वॉशरूम जाने से पहले अच्छे से चेक कर ले। बरसात के दिन चल रहे है और अक्सर जो सरीसृप हैं वे इन दिनों जमीन से बाहर निकल अक्सर घर के अंदर घुस जाते हैं। तो आप कुछ बातों का खासा ख्याल रखें।  जब भी वॉशरूम जाए या किचन जाए तो अच्छे से चेक कर ले कहीं सांप तो नहीं है।

ये भी पढ़ें: 

ड्रीम गर्ल 2 का नया पोस्टर रिलीज़, दिखी आयुष्मान खुराना संग अनन्या पांडे की जबरदस्त केमिस्ट्री

MP Weather Update: अगले 24 घंटे में 13 जिलों में होगी भारी बारिश! गरज-चमक के साथ Yellow Alert जारी

Weather Update: छत्तीसगढ़ में 4 दिनों तक होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया रेड अर्लट

Mohammad Rafi Biggest Fan: रफी साहब का ऐसा दीवाना, जिसके पास है 85% ग्रामोफोन रिकॉर्ड कलेक्शन

AIIMS News: केंद्र सरकार ने दिल्ली-एम्स से पीएचडी करने वाले छात्रों के लिए 6 साल समय सीमा निर्धारित करने की बात कही

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article