हाइलाइट्स
प्रदेश की जनता को मिलेगी सस्ती दवाइयां
जिला अस्पतालों और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में मिलेगी सुविधा
स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने दिए निर्देश
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ की जनता को अब महंगी दवाइयों के बोझ से राहत मिलने वाली है. सस्ती और गुणवत्तापूर्ण जेनेरिक दवाइयों के लिए सभी जिला अस्पतालों और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में अब प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र (Pradhan Mantri Jan Aushadhi Kendra) खोले जाएंगे. इसको लेकर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने अधिकारियों को निर्देश दे दिए हैं. इसके साथ ही अब आवश्यक उपकरणों की खरीदी सीजीएमएससी के अलावा जैम पोर्टल से भी की जा सकेगी.
स्वास्थ्य मंत्री ने अधिकारियों को दिए जरूरी निर्देश
स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने प्रदेश (Chhattisgarh News) में स्वास्थ्य व्यवस्था को सुचारु रूप से संचालित करने के लिए मंत्रालय महानदी भवन में विभाग के अधिकारियों को जरूरी निर्देश जारी किए. जायसवाल ने प्रदेश के सभी अस्पतालों में दवाइयों की वर्तमान स्थिति की समीक्षा भी की और पर्याप्त मात्रा में दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं.
विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देशित करते हुए जायसवाल ने कहा है कि प्रदेश के सभी अस्पतालों में टीबी की दवाइयां उपलब्ध कराएं और शासकीय अस्पतालों के अधूरे निर्माण कार्य जल्द ही सीजीएमएससी के माध्यम से पूरे किए जाएं. जायसवाल ने विभाग के सभी बड़े अधिकारियों को हर सप्ताह 3 अस्पतालों के निरीक्षण करने के निर्देश भी दिए हैं.
अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान खोलने की कही बात
उन्होंने आयुष्मान भारत योजना और शहीद वीर नारायण सिंह स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत मरीजों को शत प्रतिशत मिलने वाले लाभ को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि प्रदेश में आयुर्वेद के प्रति लोगों का रुझान बढ़ा है, मरीजों के हितों को देखते हुए रायपुर में अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान खोलने की पहल की जाएगी. इसके लिए केंद्र सरकार को प्रस्ताव भी भेजा जाएगा.