Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ में मां बम्लेश्वरी के दर्शन के लिए देशभर से श्रद्धालु आते हैं। इस वर्ष भी नवरात्रि पर्व (3 से 12 अक्टूबर, 2024) के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रेलवे प्रशासन ने कुछ गाड़ियों का अस्थायी ठहराव और विस्तार की व्यवस्था की है।
रेलवे प्रशासन ने डोंगरगढ़ और रायपुर के बीच इन गाड़ियों के अस्थायी विस्तार के साथ-साथ कुछ दूरगामी एक्सप्रेस ट्रेनों को भी 3 से 12 अक्टूबर तक डोंगरगढ़ में रोकने की सुविधा दी है। इस कदम से श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा मिलेगी।
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में विश्व हिंदू परिषद की अपील: मठ और मंदिर ट्रस्टियों से कहा- गैर हिंदुओं से प्रसाद का लेन-देन नहीं करें
देखें सूची-
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में सेंट्रल GST की बड़ी कार्रवाई: इन अधिकारियों को किया सस्पेंड, कारोबारियों से अवैध वसूली की थी शिकायत