Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में सरायपाली CHO अनुपमा जलतारे के अपहरण की कहानी झूठी निकली है. सक्ती से अपहरण हुई युवती बिलासपुर में मिली है. युवती ने प्रेमी के साथ मिलकर कहानी रची थी. युवती प्रेमी के साथ बिलासपुर में रुकी हुई थी.
पुलिस ने चंद घंटे में ही सुलझाया मामला
सक्ती जिले (Chhattisgarh News) में शुक्रवार को CHO के अपहरण मामले को पुलिस ने चंद घंटे में ही सुलझा लिया. पुलिस ने बताया कि युवती अपने बॉयफ्रेंड के साथ मर्जी से भागी थी. उसने इसके बाद अपहरण की झूठी साजिश रची और फिरौती के लिए घर में कॉल भी करवाया.
इसके बाद CHO के भाई ने पुलिस से शिकायत की थी. भाई ने बताया था कि वो बहन के साथ सक्ती आया था. उसकी बहन फल लेने के लिए रुकी तो कुछ युवक आए और उसे अगवा कर ले गए. किडनैपर्स ने थोड़ी देर के बाद भाई को फोन भी किया.
किडनैपर ने कॉल कर मांगी थी 15 लाख रुपए फिरौती
किडनैपर ने कॉल कर 15 लाख रुपए फिरौती की मांग की थी. पैसे नहीं मिलने पर युवती के टुकड़े कर फेंक देने की धमकी भी दी. जिसके बाद पुलिस चारों ओर घेराबंदी कर किडनैपर्स की तलाश के लिए सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले.
पुलिस ने युवती के कॉल डिटेल और मोबाइल लोकेशन की जांच की. जांच में युवती की लोकेशन बिलासपुर में मिली. जब पुलिस टीम बिलासपुर पहुंची तो वह अपने प्रेमी के साथ मिली. पुलिस ने युवती को सकुशल बरामद कर लिया है.
बता दें कि CHO के भाई और किडनैपर्स के बीच बातचीत का एक ऑडियो भी वायरल हो रहा है. जिसमे अपहरणकर्ता महिला को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं.
आईजी ने किडनैपिंग की नहीं की थी पुष्टि
बिलासपुर आईजी डॉ. संजीव शुक्ला ने फिरौती की मांग के समय बताया था कि जिस जगह पर अपहरण की बात कही जा रही है, वहां से किडनैपिंग की पुष्टि नहीं हो रही है.
यह भी पढ़ें: दुर्ग में बीजेपी नेता की बेटी की सड़क हादसे में मौत: फोरलेन पार करने के दौरान तेज रफ्तार बाइक ने मारी टक्कर