Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित लोग इस समय नई दिल्ली में न्याय की गुहार लगा रहे हैं। एबीवीपी ने आज बस्तर शांति समिति के सदस्यों को आमंत्रित किया। इस अवसर पर जेएनयू में नक्सलवाद के खिलाफ नारेबाजी की गई और कहा गया कि जेएनयू की धरती पर नक्सलवाद की कब्र खोदी जाएगी। इसके साथ ही तुम नक्सलवाद से तोड़ोगे, हम राष्ट्रवाद से जोड़ेंगे नारे भी लगाए गए।
नक्सल पीड़ितों ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से की मुलाकात
बता दें कि नक्सल पीड़ितों ने दिल्ली पहुंचकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की। इस दौरान, शाह ने पीड़ितों को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी सरकार ने बस्तर के चार जिलों को छोड़कर पूरे देश में नक्सलवाद को समाप्त करने में सफलता प्राप्त की है।
उन्होंने यह भी बताया कि नक्सलवाद को समाप्त करने की अंतिम तारीख 31 मार्च 2026 निर्धारित की गई है। शाह ने विश्वास दिलाया कि इससे पहले नक्सलवाद को खत्म कर दिया जाएगा और नक्सलियों से अपील की कि वे कानून के सामने आत्मसमर्पण करें और अपने हथियार छोड़ दें।
देखें वीडियो-