Advertisment

Chhattisgarh News: बस्तर में राखी त्योहार को लेकर मतभिन्नता जैसी स्थिति...आदिवासी समाज ने की बहिष्कार की अपील

जगदलपुर| Chhattisgarh News: पूरे देश में जहां एक तरफ रक्षा बंधन के पर्व को लेकर हर्ष और उल्लाश का माहौल है. वहीँ दूसरी तरफ बस्तर के इलाके...

author-image
Uddeshya Singh Raghuvanshi
Chhattisgarh News: बस्तर में राखी त्योहार को लेकर मतभिन्नता जैसी स्थिति...आदिवासी समाज ने की बहिष्कार की अपील

जगदलपुर| Chhattisgarh News: पूरे देश में जहां एक तरफ रक्षा बंधन के पर्व को लेकर हर्ष और उल्लाश का माहौल है. वहीँ दूसरी तरफ बस्तर के इलाके में इसे लेकर मतभिन्नता की स्थिति बनी हुई है.

Advertisment

आदिवासी परंपरा में राखी जैसे पर्व का कोई स्थान नहीं है और न ही इतिहास में कहीं इसका उल्लेख मिलता है। यही वजह है कि समाज राखी त्योहार का बहिष्कार करने की अपील कर रहा है।

आदिवासी समाज ने पर्व को न मनाने का किया आह्वान

समाज का नेतृत्व कर रहे लोगों का कहना हैं कि रक्षाबंधन पर्व आदिवासियों की परंपरा में नहीं है। इसे लेकर पिछले 2-3 सालों से लोगों को जागरुक करने का प्रयास समाज के द्वारा किया जा रहा है।

हालांकि, फिलहाल आदिवासी समाज ने केवल इस पर्व को न मनाने का आह्वान किया है। बस्तर के गांवों में इस पर्व को लेकर आदिवासियों को अलग करने की कोशिश हो रही है।

Advertisment

समाज को बाटने की कोशिश पर रासुका का है प्रावधान

कानून के जानकारों के अनुसार, इस तरह से समाज को बांटने की कोशिश करने वालों पर रासुका(NSA) लगाए जाने का प्रावधान है। ऐसे बयान देने वालों के खिलाफ प्रशासन-शासन को तत्काल कार्रवाई करनी चाहिए ताकि समाज में गलत संदेश न जाए। हालांकि, फिलहाल अर्थदंड या किसी तरह की सजा तय नहीं की गई है।

आदिवासी बहनों ने भाइयों को गुपचुप तरीके से बांधी राखी

देश में जहां रक्षा बंधन पर्व को लेकर खुशी देखी जा रही है, वहीं बस्तर में इसे लेकर मतभिन्नता जैसी स्थिति बनी है। कतिपय इलाकों में आदिवासी बहनों ने डर की वजह से अपने भाइयों को गुपचुप तरीके से राखी बांधी है।

इधर, सोशल मीडिया के जरिए गांवों में लाऊड स्पीकर के जरिए हल्बी बोली में प्रचार कर पर्व न मनाने की अपील भी की जा रही है।

Advertisment

ये भी पढ़ें:

MP Election 2023: दिग्विजय सिंह के ट्वीट पर सियासी बवाल, दमोह में दर्ज हुई एफआईआर

CG Election 2023: रक्षाबंधन पर बहन..भाई से हुई नाराज, सीएम भूपेश ने ‘बहन सरोज’ को भेजा गिफ्ट

RPSC Recruitment 2023: आरपीएससी ने असिस्टेंट इंजिनियर के पद पर निकाली भर्ती, जानिए पात्रता और कैसे करें आवेदन

Advertisment

MP SET 2023: एमपी सेट का एडमिट कार्ड हुआ जारी, ऐसे डाउनलोड करें हॉल टिकट

CG Election 2023: ‘भाजपा सरकार के मुख्यमंत्री रमन सिंह ने ठगने का काम किया’,  भूपेश बघेल ने बीजेपी पर साधा निशाना

Chhattisgarh News, Boycott raksha bandhan, Bastar news, Aadiwasi samaj, Raksha bandan news, CG news

chhattisgarh news CG news bastar news Aadiwasi samaj boycott raksha bandhan Raksha bandan news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें