Chhattisgarh News: आरंग में अवैध रूप से चल रहे साई हॉस्पिटल और राव पॉलीक्लिनिक सील, ये थी बड़ी वजह

Chhattisgarh News: आरंग में अवैध रूप से चल रहे साई हॉस्पिटल और राव पॉलीक्लिनिक सील, ये थी बड़ी वजह, पढ़ें पूरी खबर

Chhattisgarh-News

Chhattisgarh News: आरंग में अवैध रूप से चल रहे साई हॉस्पिटल और राव पॉलीक्लिनिक को प्रशासन ने आखिरकार सील कर दिया है। यह कार्रवाई सीएमएचओ डॉ. मिथलेश चौधरी के आदेश पर आरंग के एसडीएम पुष्पेंद्र शर्मा ने तहसीलदार सीता शुक्ला के नेतृत्व में की।

यह भी पढ़ें: न्याय की देवी का नया रूप: आंखों पर बंधी पट्टी हटी, हाथ में तलवार की जगह संविधान, CJI चंद्रचूड़ ने बनवाई नई मूर्ति

साई हॉस्पिटल पर पहले भी हो चुकी थी कार्रवाई

टीम में बीएमओ डॉ. विजय लक्ष्मी अनंत, सीएमओ शीतल चंद्रवंशी और थाना प्रभारी राजेश सिंह शामिल थे। साई हॉस्पिटल पर पहले भी कार्रवाई हो चुकी थी, लेकिन संचालक राजू साहू ने नाम बदलकर हॉस्पिटल का संचालन जारी रखा। इसके साथ ही, वह राव पॉलीक्लिनिक का भी संचालक था।

जब टीम राव पॉलीक्लिनिक पहुंची, तो वहां बिना अनुमति के मरीजों का गलत इलाज किया जा रहा था। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि झोलाछाप डॉक्टर ऐश्वर्य प्रताप सिंह पिछले चार साल से वहां मरीजों का इलाज कर रहा था, जबकि उसके पास कोई वैध दस्तावेज नहीं था। आरंग के तहसीलदार ने उसे क्लिनिक से बाहर निकाल दिया।

संचालक ने नाम बदलकर हॉस्पिटल को फिर से किया था चालू

राजू साहू और ऐश्वर्य प्रताप सिंह मिलकर आरंग की जनता को धोखा दे रहे थे, और इनके कारण कुछ मरीजों की जान भी गई है। पिछले महीने इन दोनों स्थानों की शिकायत पर तहसीलदार और बीएमओ ने निरीक्षण किया था, जिसमें गंभीर लापरवाही सामने आई। इसके बाद साई हॉस्पिटल को बंद कर दिया गया था, लेकिन संचालक ने नाम बदलकर इसे फिर से चालू कर दिया।

स्वास्थ्य विभाग से अघोषित संरक्षण प्राप्त होने के कारण पहले इन पर कार्रवाई नहीं हो रही थी, लेकिन मीडिया (Chhattisgarh News) द्वारा मामला उठाने के बाद प्रशासन ने सख्ती दिखाई और साई हॉस्पिटल और राव पॉलीक्लिनिक को सील किया।

यह भी पढ़ें: Bemetra News: साजा विधायक ने बेटे के खिलाफ लगे आरोपों को बताया झूठ, कहा- मेरी लोकप्रियता घटाने की साजिश, क्या है मामला?

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article