Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ सरकार ने एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है, जिसके तहत सरकारी अस्पतालों में रिटायर्ड आर्मी जवानों को सुरक्षा के लिए तैनात किया जाएगा। ये जवान हथियारों से लैस होंगे और अस्पतालों की सुरक्षा को मजबूत बनाएंगे। प्रत्येक अस्पताल में एक जवान की तैनाती की जाएगी।
यह निर्णय कोलकाता में जूनियर डॉक्टर से रेप-हत्या की घटना के बाद लिया गया है। स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने मेकाहारा अस्पताल का निरीक्षण किया और सुरक्षा इंतजामों के साथ-साथ मरीजों के इलाज की व्यवस्था को लेकर बातचीत की।
स्वास्थ्य मंत्री ने मेकाहारा का किया निरीक्षण
स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने लोवर-टीशर्ट में पहुंच मेकाहारा अस्पताल का निरीक्षण किया, जहां उन्होंने सबसे पहले पुलिस चौकी का जायजा लिया। उन्होंने पाया कि एक जवान बगल के कमरे में आराम कर रहा था, जिस पर मंत्री ने उसे चेतावनी दी।
इसके बाद, मंत्री ने इमरजेंसी वार्ड में डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ से बातचीत की और ड्यूटी टाइमिंग, मौजूद डॉक्टरों की संख्या और अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था के बारे में जानकारी ली। उन्होंने सीसीटीवी कैमरों की जांच भी की और कुछ सुधारों को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए।
मंत्री ने अस्पताल में ही दवाएं उपलब्ध कराने के दिए निर्देश
उन्होंने इलाज और सुविधाओं के बारे में बातचीत की, जिसमें एक मरीज ने बाहर से दवा खरीदने की शिकायत की। मंत्री ने अस्पताल में ही दवाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
इसके बाद, मंत्री ने जर्जर हॉस्टल का निरीक्षण किया, जहां उन्होंने छत के प्लास्टर उखड़े देखे। उन्होंने (Chhattisgarh News) हॉस्टल वार्डन को इसे ठीक कराने के निर्देश दिए और बताया कि नए हॉस्टल की बिल्डिंग बन रही है, जहां स्टूडेंट को शिफ्ट किया जाएगा और पुराने हॉस्टल को डिस्मेंटल किया जाएगा।