Top CG News Today: बंसल न्यूज डॉट कॉम के खास सेगमेंट ‘आज की बड़ी खबरें’ में पढ़िए खबरें फटाफट। इस सेगमेंट में आप छत्तीसगढ़ की दिनभर की सभी प्रमुख खबरें ब्रीफ फार्मेट में एक साथ एक ही जगह पर पढ़कर खुद को कम समय में अपडेट रख सकते हैं। पढ़िए शुक्रवार 5 अप्रैल 2024 की बड़ी और महत्वपूर्ण खबरें।
11:00 PM
नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत के खिलाफ FIR दर्ज
राजनांदगांव से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है. पीएम मोदी पर दिए गए बयान को लेकर नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत के खिलाफ FIR दर्ज हो गई है. उनपर धारा 506 के तहत FIR दर्ज हुई है. तहसीलदार अतुल विश्वकर्मा की शिकायत पर केस दर्ज हुआ है.
8:31 PM
कांग्रेस ने चुनाव संचालन समिति का किया गठन
कांग्रेस ने दुर्ग और बिलासपुर लोकसभा के लिए चुनाव संचालन समिति का गठन किया है. दुर्ग लोकसभा से वरिष्ठ नेता प्रदीप चौबे को संयोजक बनाया गया है. वहीं दुर्ग लोकसभा समिति में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत कई पूर्व मंत्री, विधायक सहित 84 सदस्य शामिल हैं. वहीं बिलासपुर लोकसभा के लिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव संतोष कौशिक को संयोजक बनाया गया है. बिलासपुर लोकसभा के चुनाव संचालन समिति में विधायक, पूर्व विधायक सहित 95 सदस्य शामिल हैं.
5:43 PM
कोल स्कैम मामले में EOW-ACB की पूछताछ दूसरे दिन भी जारी
कोल स्कैम मामले में EOW-ACB की पूछताछ दूसरे दिन भी जारी है. EOW-ACB टीम पूछताछ के लिए रायपुर सेंट्रल जेल पहुंची है. जहां आरोपी रानू साहू और सौम्या चौरसिया से पूछताछ की जाएगी. EOW-ACB को विशेष कोर्ट ने तीन दिन का वक्त दिया है. ACB ने 15 से ज्यादा कारोबारियों को नोटिस भेजा है.
5:06 PM
सीएम साय का वीडियो एडिट करने के मामले में शिकायत दर्ज
सीएम विष्णुदेव साय का वीडियो एडिट करने के मामले में बीजेपी प्रतिनिधि मंडल ने रायपुर के सिविल थाने में शिकायत दर्ज कराई है. अज्ञात लोगों ने सीएम का वीडियो एडिट किया था. वीडियो एडिट कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था. बता दें कि महासमुंद में दिए सीएम के भाषण का वीडियो एडिट किया गया था. वीडियो में सीएम भूपेश बघेल के पक्ष में वोट देने की अपील करते दिख रहे थे.
4:41 PM
जोगी कांग्रेस कोरबा इकाई का बीजेपी में होगा विलय
लोकसभा चुनाव से पहले छत्तीसगढ़ में जोगी कांग्रेस बड़ा झटका लगा है. जोगी कांग्रेस कोरबा इकाई का बीजेपी में विलय होने जा रहा है.
बीजेपी और जोगी कांग्रेस के नेता-कार्यकर्ता इसमें शामिल होंगे. सदस्यों में जोगी कांग्रेस के दो पार्षद भी शामिल हैं. कुछ कांग्रेस पार्षदों का भी बीजेपी में शामिल होने की संभावना है.
3:46 PM
अंबिकापुर में नकली घी बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़
सरगुजा में खाद्य विभाग ने छापामार कार्रवाई की है. नकली घी बनाने वाली फैक्ट्री पर छापा मारा है. जहां से खाद्य विभाग ने 4500 किलो नकली घी जब्त किया है. घी रिफाइंड ऑयल और वनस्पति से बनाया बन रहा था. मामला अंबिकापुर के बाबूपारा का है.
3:42 PM
8-8 लाख के इनामी दो हार्डकोर नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण
सुकमा में 8-8 लाख के इनामी दो हार्डकोर नक्सलियों ने पुलिस अधीक्षक किरण चव्हाण के सामने आत्मसमर्पण किया है. ये नक्सली ताड़मेटला, मिनपा के साथ-साथ जिले में कई बड़ी नक्सली घटनाओं में शामिल रहे हैं. हार्डकोर नक्सली कलमू प्रकाश गांव बैयमपल्ली के थाना जगरगुंडा का रहने वाला था. जो नक्सल संगठन में डीवीसीएम पद पर पदस्थ था. वहीं आत्मसमर्पित नक्सली नागेश की पत्नी रिता ने भी सरेंडर किया है.
3:18 PM
चिरमिरी में लोगों ने चुनाव का किया बहिष्कार
चिरमिरी में मूलभूत सुविधाओं से वंचित वार्डवासियों ने चुनाव का बहिष्कार कर दिया है. वार्डवासी पानी, बिजली जैसी समस्याओं से जूझ रहे हैं. मामला वार्ड क्रमांक 9 गेल्हापानी का है.
02:43 PM
ट्रांसफार्मर में ब्लास्ट के बाद बिजली विभाग दफ्तर में लगी भीषण आग, आसमान में दूर तक दिखा धुएं का गुबार, मची अफरा-तफरी
राजधानी रायपुर के भारत माता चौक के पास बिजली विभाग के सब डिवीजन कार्यालय में रखे ट्रांसफार्मर में अचानक तेज धमाका हुआ और उसमें भीषण आग लग गई। जिससे बिजली विभाग कार्यालय में लगी आग से वहां मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई।
Raipur News :भारत माता चौक में लगी भीषण आग, अफरातफरी का माहौल, गुढ़ियारी थाना क्षेत्र का मामला#RaipurNews #ChhattisgarhNews #cgnews #Chhattisgarh #Chhattisgarhnews #cgbreakingnews #bansalnews pic.twitter.com/5IdJPcmcjY
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) April 5, 2024
देखते ही देखते आग ने इतना विकराल रूप धारण कर लिया कि आसमान में दूर से धुएं का गुबार नजर आ रहा है। इधर, स्थानीय लोगों ने भयानक आग पर काबू पाने के लिए तुरंत फायर ब्रिगेड और पुलिस को घटना की सूचना दी गई।
सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियां आग बुझाने के लिए पहुंच गई हैं। फायर बिग्रेड कर्मी आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहे हैं।
01:16 PM
बीजेपी ने देवेंद्र यादव का कार्टून जारी कर उन्हें बताया ‘कोयलेंद्र
छत्तीसगढ़ में भाजपा का कार्टून वार लगातार जारी है. शुक्रवार को भाजपा ने फिर से सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर कांग्रेस पर निशाना साधा है।
बिलासपुर वालों, इस कांग्रेस प्रत्याशी को हर तरफ कोयला ही कोयला दिखता है। pic.twitter.com/hiPkWsmIWC
— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) April 5, 2024
इस बार बिलासपुर लोकसभा कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र यादव का कार्टून पोस्ट करते हुए उन्हें ‘कोयलेंद्र’ बताया है. भाजपा ने एक्स पर पोस्ट पर लिखा है कि बिलासपुर वालों, इस कांग्रेस प्रत्याशी को हर तरफ कोयला ही कोयला दिखता है।
12:33 PM
मुखबिरी के शक में धारदार हथियार से नक्सलियों ने ग्रामीण को उतारा मौत के घाट, टावर में लगाई आग
एक बार फिर नक्सलियों की कायराना करतूत सामने आई है। नक्सलियों ने धारदार हथियार से एक ग्रामीण की गला रेत कर हत्या कर दी और घटनास्थल पर पर्चे भी फेंके।
जिससे गांव में दहशत का माहौल है। बताया जा रहा है कि पुलिस मुखबिरी के शक में नक्सलियों द्वारा ग्रामीण को मौत की घाट उतार दिया। पूरे मामले में पुलिस जांच कर रही है।
12: 09 PM
नक्सलियों की कायराना हरकत, ग्रामीण की गला रेतकर हत्या
नक्सल प्रभावित क्षेत्र नारायणपुर से सनसनीखेज मामला सामने आया है। नक्सलियों ने कायराना हरकत करते हुए एक ग्रामीण की गला रेतकर की हत्या कर दी है।
घटना से इलाके में दहशत का माहौल है। वहीं पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। यह मामला छोटेडोंगर थाना क्षेत्र का है। घटना की पुष्टि नारायणपुर एसपी ने की है।
08:34 AM
रिश्वत लेते पटवारी को रंगे हाथ किया गिरफ्तार, पांच हजार में तय हुआ सौदा, एसीबी टीम ने की धर दबोचा
सूरजपुर में एंटीकरप्शन ब्यूरो ने रिश्वत लेते एक पटवारी को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। पटवारी का नाम रामगोपाल साहू है। बताया जा रहा है कि सुनील कुमार सिंह नाम का युवक रिकॉर्ड में पैतृक जमीन अपने नाम से दर्ज कराना चाहता था।
इसके लिए पटवारी ने उससे 5 से 10 हजार रुपए की घूस मांगी। इसकी शिकायत सुनील ने एंटीकरप्शन ब्यूरो, अम्बिकापुर से की। जिसके बाद पटवारी को ट्रेस कर 3 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया।
08:08 AM
कवर्धा में कल केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की चुनावी सभा
लोकसभा चुनाव को लेकर केंद्रीय मंत्री अमित शाह कवर्धा का दौरा करेंगे। कल यानी 6 अप्रैल को केंद्रीय मंत्री अमित शाह की कवर्धा में आमसभा होगी। जिसके लिए पार्टी द्वारा पूरी तैयारी कर ली गई है। बता दें कि लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चा की जाएगी।
वे यहां एक दिवसीय दौरे पर रहेंगे, बीजेपी प्रत्याशी संतोष पांडेय के पक्ष में प्रचार करेंगे। वहीं गृह मंत्री अमित शाह के दौरे के बाद पीएम मोदी 8 अप्रैल को बस्तर आएंगे। जहां वे एक जनसभा को संबोधित करेंगे।
08:00 AM
DCM अरुण साव आज 4 जिलों के दौरे पर
DCM अरुण साव आज 4 जिलों के दौरे पर हैं, बे रायपुर, बालोद, कवर्धा, मुंगेली के कार्यक्रम में शामिल होंगे। मां कर्मा की जयंती पर विभिन्न आयोजनों में करेंगे शिरकत
07:17 AM
13 फर्जी फर्म पर केंद्रीय जीएसटी का छापा
रायपुर में केंद्रीय जीएसटी ने एक व्यक्ति को फर्जी तरीके से टैक्स बचाने के मामले में गिरफ्तार किया है। आरोपी ने टैक्स बचाने के लिए 13 फर्जी फर्मों का निर्माण किया। फिर उसकी आड़ में फेक बिल बनाकर टैक्स की चोरी कर रहा था।