Top CG News Today: बंसल न्यूज डॉट कॉम के खास सेगमेंट ‘आज की बड़ी खबरें’ में पढ़िए खबरें फटाफट। इस सेगमेंट में आप छत्तीसगढ़ की दिनभर की सभी प्रमुख खबरें ब्रीफ फार्मेट में एक साथ एक ही जगह पर पढ़कर खुद को कम समय में अपडेट रख सकते हैं। पढ़िए गुरुवार 4 अप्रैल 2024 की बड़ी और महत्वपूर्ण खबरें।
8:28 PM
लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए नामांकन पूरे
लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए छत्तीसगढ़ की तीन लोकसभा क्षेत्रों राजनांदगांव, महासमुंद और कांकेर में अब तक दूसरे चरण के लिए 52 अभ्यर्थियों के कुल 95 नामांकन प्राप्त हुए. इसमें राजनांदगांव में 32 नामांकन प्राप्त हुए. जिसमें अभ्यर्थियों की संख्या 23 थी. इसी तरह महासमुंद में 19 अभ्यर्थियों से 43 नामांकन मिले. वहीं कांकेर 11 कांकेर 10 अभ्यर्थियों से 20 नामांकन मिले.
8:08 PM
शराब घोटाले का आरोपी अनवर ढेबर गिरफ्तार
रायपुर में शराब घोटाले का आरोपी अनवर ढेबर गिरफ्तार हो गया है. ACB-EOW ने गिरफ्तारी की है. फिल्मी अंदाज में गिफ्तार कर आरोपी को EOW- ACB दफ्तर लाया गया. आरोपी से टीम पूछताछ कर रही है.
8:05 PM
कांग्रेस की प्रदेश उपाध्यक्ष वाणी राव बीजेपी में शामिल
लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को फिर बड़ा झटका लगा है. गुरुवार को बिलासपुर नगर निगम की पूर्व मेयर और कांग्रेस की प्रदेश उपाध्यक्ष वाणी राव बीजेपी में शामिल हो गई हैं. छत्तीसगढ़ के प्रमुख फिल्मी और लोक कलाकार शाहिद सहित 500 से अधिक लोगों ने राजधानी में भाजपा प्रवेश किया है.
7:59 PM
आबकारी घोटाला मामले में रिमांड पर अरविंद सिंह
प्रदेश के बहुचर्चित आबकारी घोटाला मामले में रायपुर की स्पेशल कोर्ट ने अरविंद सिंह को रिमांड पर भेज दिया है. अरविंद को 8 अप्रैल तक रिमांड पर भेजा गया है. अरविंद सिंह से EOW और ACB पूछताछ करेगी. EOW ने आरोपी अरविंद सिंह को गिरफ्तार किया था.
7:51 PM
रायपुर में बड़े बिजनेस ग्रुप पर GST टीम की कार्रवाई
रायपुर में GST टीम ने बड़ी कार्रवाई की है. बड़े बिजनेस ग्रुप पर टैक्स चोरी का आरोप लगा है. हेमंत कसेरा के ठिकानों पर छापा मारकर 114 करोड़ की टैक्स चोरी का खुलासा किया है. टीम ने 15 लोगों को गिरफ्तार किया है. 13 फर्जी कंपनी बनाकर गड़बड़ी करने का आरोप है. मौके से पैन, फोटोग्राफ, चेकबुक्स, मोबाइल समेत कई चीजें बरामद हुई है.
5:17 PM
सरोज पांडे ने खुले मंच से दिया चैलेंज
चिरमिरी में कोरबा से बीजेपी कीं लोकसभा प्रत्याशी सरोज पांडे ने कोरबा से कांग्रेस प्रत्याशी ज्योत्सना महंत और नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत को चैलेंज दिया है. कहा कि विकास और भ्रष्टाचार पर खुले मंच पर डिबेट हो कि ज्योत्सना महंत और चरणदास महंत ने कितना काम किया ?
4:29 PM
जांजगीर-चांपा जिले में 31 कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस
जांजगीर-चांपा जिले में निर्वाचन प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें 31 कर्मचारी गैरहाजिर रहे. कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर इन सभी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है.
03:20 PM
जग्गी हत्याकांड में हाईकोर्ट ने आरोपियों की अपील की खारिज, उम्र कैद की सजा बरकरार
छत्तीसगढ़ में सन 2003 में सामने आएं पहले राजनीतिक हत्याकाण्ड रामावतार जग्गी मर्डर केस में कोर्ट का फैसला आया हैं। इस मामले में कोर्ट ने सभी आरोपियों को उम्र कैद की सुनाई सुनाई हैं। इनमें याया ढेबर का नाम भी शामिल हैं।
Big Breaking: जग्गी मर्डर केस में हाईकोर्ट ने खारिज की अपील,आरोपियो की उम्र कैद की सजा बरकरार#BILASPURHIGHCOURT #jaggimurdercase #ChhattisgarhNews #CGbreakingnews pic.twitter.com/khuAZpoB8t
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) April 4, 2024
गौरतलब हैं कि रामावतार जग्गी एनसीपी के नेता थे। वह पूर्व दिवंगत केंद्रीय मंत्री विद्याचरण शुक्ल के बेहद करीबी नेता थे। उनकी हत्या मौदहापारा थाने के पास की गई थी। इस हत्याकांड में पूर्व दिवंगत सीएम अजीत जोगी के बेटे अमित जोगी को भी आरोपी बनाया गया था लेकिन उन्हें बाद में रिहा कर दिया गया था।
01:17 PM
छत्तीसगढ़ CJ बोले-रोड नहीं बनेगी,आप ऐसे ही आएंगे-जाएंगे
छत्तीसगढ़ की खराब सड़कों को लेकर दायर जनहित याचिका पर हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। कोर्ट में शासन की ओर से कहा गया कि विधानसभा की जर्जर सड़क को बनाने के लिए 22.5 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं, लेकिन आचार संहिता के चलते टेंडर जारी नहीं किया गया है।
न्याय मित्रों ने डिवीजन बेंच को बताया कि जनहित के कामों में आचार संहिता लागू नहीं होती। इसके बाद चीफ जस्टिस रमेश कुमार सिन्हा और जस्टिस रवींद्र अग्रवाल की डिवीजन बेंच ने टेंडर जारी करने के निर्देश दिए। साथ ही एडवोकेट जनरल को पूरी प्रक्रिया पर निगरानी रखने के लिए कहा है।
चीफ जस्टिस ने नाराजगी जाहिर करते हुए महाधिवक्ता से कहा कि जब तक ये रोड ठीक नहीं होगी, आप ऐसे ही आएंगे और जाएंगे।
12:10 PM
2200 करोड़ के शराब घोटाले का आरोपित अरविंद सिंह फिर गिरफ्तार, एक दिन पहले कोर्ट से मिली थी जमानत
छत्तीसगढ़ के शराब घोटाले से जुड़ी एक बड़ी खबर आ रही है। इस घोटाले में अरविंद सिंह को देर रात गिरफ्तार किया गया है।
एक दिन पहले ही अरविंद सिंह को हाई कोर्ट से जमानत मिली थी। जेल से छूटने के बाद एसीबी/ईओडब्ल्यू की टीम ने गिरफ्तार किया है। फिलहाल टीम अरविंद सिंह से गोपनीय जगह पर पूछताछ कर रही है।
बता दें कि रायपुर जेल में बंद 2200 करोड़ रुपए के शराब घोटाले के आरोपित अरविंद सिंह को मिली सशर्त जमानत मिली थी। अरविंद सिंह को एक लाख रुपए के मुचलके पर जमानत मिली थी। हाईकोर्ट बिलासपुर में जस्टिस पार्थ प्रीतम साहू की कोर्ट ने जमानत आदेश जारी किया है।
08:11 AM
चेट्रीचंड्र महोत्सव पर 10 अप्रैल की रहेगी सरकारी छुट्टी, आदेश में संशोधन
छत्तीसगढ़ में चेट्रीचंड्र महोत्सव के अवसर पर 9 अप्रैल मंगलवार को सामान्य अवकाश की घोषणा की थी, जिसका आदेश सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी किया था।
इस आदेश में आंशिक संशोधन किया गया है, अब 9 अप्रैल के स्थान पर 10 अप्रैल बुधवार को चेट्रीचंड्र महोत्सव के लिए सामान्य अवकाश रहेगा।
07:58 AM
दूसरे चरण के नामांकन का अंतिम दिन आज
प्रदेश में दूसरे चरण के नामांकन जमा करने का आज अंतिम दिन है, जहां 26 अप्रैल को दूसरे चरण के लिए मतदान होना है। वहीं, शुक्रवार को नामांकन पत्रों की जांच होगी, तो 8 अप्रैल तक उम्मीदवार अपना नाम वापस ले सकते हैं। आपको बता दे कि तीसरे चरण के लिए 12 अप्रैल से अधिसूचना जारी होगी।