Top CG News Today: बंसल न्यूज डॉट कॉम के खास सेगमेंट ‘आज की बड़ी खबरें’ में पढ़िए खबरें फटाफट। इस सेगमेंट में आप छत्तीसगढ़ की दिनभर की सभी प्रमुख खबरें ब्रीफ फार्मेट में एक साथ एक ही जगह पर पढ़कर खुद को कम समय में अपडेट रख सकते हैं। पढ़िए बुधवार 3 अप्रैल 2024 की बड़ी और महत्वपूर्ण खबरें।
06: 23 PM
रेलवे में 6 अधिकारियों के तबादले
मिली जानकारी के मुताबिक रायपुर रेल मंडल के सीनियर डीओएम पुलकित सिंघल का ट्रांसफर रेलवे बोर्ड हुआ है। उन्हें डिप्टी डायरेक्टर ट्राफिक ट्रांसपोर्ट बनाए जाने की सूचना है। इसके अलावा रायपुर रेल मंडल में बतौर सीनियर डीसीएम रहे तन्मय मुखोपाध्याय का ट्रांसफर संबलपुर से विशाखापट्नम हुआ है।
हालांकि ताबादले की लिस्ट में रेलवे के कुल 6 अधिकारियों के नाम शामिल है।
06: 16 PM
पटाखों से लोड ट्रक में लगी आग
दुर्ग में पटाखों से लोड ट्रक में आग लग गई है।आग से ट्रक और पटाखे जलकर राख हो गए। पटाखों की चिंगारी खेत तक पहुंची जिससे खेतों में भी आग लग गई। बता दे कि ये घटना बोरी थाना क्षेत्र की घटना है।
3:14 PM
नेता प्रतिपक्ष के बयान की सीएम साय ने की निंदा
नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरण दास महंत की पीएम नरेंद्र मोदी को लेकर की गई टिप्पणी के बाद प्रदेश में सियासत गरमा गई है. महंत ने कहा था कि PM मोदी का सिर फोड़ने वाला आदमी चाहिए. रात-दिन तंग करके चीन भेजने वाला आदमी चाहिए सीएम विष्णुदेव साय ने महंत के बयान की निंदा की है. उन्होंने कहा है कि छत्तीसगढ़ की जनता बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेगी.
1:58 PM
सुप्रीम कोर्ट का रुख करेंगे बीएड अभ्यर्थी
छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के फैसले को बीएड अभ्यर्थी सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देंगे. दरअसल हाईकोर्ट ने सहायक शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में बीएड डिग्रीधारकों की नियुक्ति निरस्त कर दी है. साथ ही राज्य सरकार को 6 सप्ताह में रिवाइज्ड कर चयन सूची जारी कर डीएलएड पास उम्मीदवारों को मौका देने का आदेश दिया है. राजस्थान हाईकोर्ट के फैसले के आधार पर छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने फैसला सुनाया है. वहीं हाईकोर्ट के इस फैसले से करीब 3 हजार टीचर प्रभावित होंगे.
1:46 PM
कोरबा के जंगल में भीषण आग
कोरबा के जंगल में भीषण आग लगने का मामला सामने आया है. जंगल में आग तेजी से फैल रही है. भटगांव और नवाडीह के बीच जंगल का मामला बताया जा रहा है. वन विभाग में हड़कंप मचा हुआ है.
10:57 AM
मैहर जाने वाले श्रद्धालुओं को रेलवे की सौगात
रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. नवरात्रि में रेलवे ने मैहर जाने वाले श्रद्धालुओं को सौगात दी है. दुर्ग-नौतनवा-दुर्ग गाड़ी के अस्थाई ठहराव की सुविधा दी गई है. 10 अप्रैल से 21 अप्रैल तक यह सुविधा मिलेगी. हर नवरात्र पर हजारों श्रद्धालु मैहर जाते हैं.
जहां चैत्र नवरात्र मेले का आयोजन होता है.
8:36 AM
उषा पटेल ने कांग्रेस से दिया इस्तीफा
छत्तीसगढ़ कांग्रेस को एक और बड़ा झटका लगा है. महिला कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष उषा पटेल ने अपना इस्तीफा दे दिया है. महिलाओं का असम्मान करने का हवाला देते हुए पार्टी का साथ छोड़ दिया है. उपेक्षा और आत्मसम्मान को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया है. उषा पटेल 25 सालों से कांग्रेस पार्टी में सक्रिय रही हैं.
8:35 AM
अनिता रावटे ने दिया कांग्रेस से इस्तीफा
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को फिर झटका लगा है. अब अनिता रावटे ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. अनिता महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय सचिव थी. उन्होंने लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी चयन पर सवाल उठाया था. पार्टी पर उपेक्षा और अपमान का गंभीर आरोप लगाया था.
8:10 AM
आज जारी होगी महतारी वंदन योजना की दूसरी किश्त
छत्तीसगढ़ में आज महतारी वंदन योजना की दूसरी किस्त जारी होगी. प्रदेश की 70 लाख महिलाओं को इसका लाभ मिलेगा. एक अप्रैल को बैंक हॉलिडे की वजह से राशि ट्रांसफर करने में देरी हुई है.
7.15 AM
आज दो जिलों के दौरे पर रहेंगे CM विष्णुदेव साय
CM Sai Today Program: प्रदेश के मुखिया विष्णुदेव साय लगातर अलग-अलग जिलों का दौरा कर रहे हैं। इसी कड़ी में आज CM साय प्रदेश के दो जिलों के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान सीएम साय BJP प्रत्याशी की नामांकन रैली में शामिल होंगे। सीएम विष्णुदेव साय दोपहल 12 बजे महासमुंद के लिए रवाना होंगे। 12:30 बजे महासमुंद लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी रूप कुमारी चौधरी की नामांकन रैली में शामिल होंगे। इसके बाद दोपहर 3 बजे बिलाईगढ़ जिले के पवनी पहुंचेंगे। पावनि में आयोजित चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद रायपुर वापस लौटेंगे। रात 9:30 बजे रायपुर के शदाणी दरबार जाएंगे और शदाणी दरबार में 64वीं वर्सी महोत्सव में शामिल होंगे।