Top CG News Today: बंसल न्यूज डॉट कॉम के खास सेगमेंट ‘आज की बड़ी खबरें’ में पढ़िए खबरें फटाफट। इस सेगमेंट में आप छत्तीसगढ़ की दिन भर की सभी प्रमुख खबरें ब्रीफ फार्मेट में एक साथ एक ही जगह पर पढ़कर खुद को कम समय में अपडेट रख सकते हैं। पढ़िए रविवार 26 मार्च 2024 की बड़ी और महत्वपूर्ण खबरें।
11:14 PM
दुर्ग के जेड इस्पात भट्टी में जिंदा जला कर्मचारी
दुर्ग से दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है. जहां रसमढ़ा क्षेत्र स्थित जेड इस्पात भट्टी में एक कर्मचारी जिंदा जल गया. मृतक बिना सेफ्टी भट्टी में काम कर रहा था. सेफ्टी के अभाव में युवक की जान गई है. मृतक का नाम जितेंद्र भुईयां (24) था. बताया जा रहा है कि जितेंद्र की दो मासूम बेटी एक 2 साल तो दूसरी 3 साल की है. हादसे के बाद कर्मचारियों में आक्रोश देखा गया. कर्मचारियों ने फैक्ट्री का घेराव किया. मुआवजा देने और जिम्मेदार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की करने मांग की
11:03 PM
सूरजपुर में इलेक्ट्रिक स्कूटी में ब्लास्ट होने से दो घायल
सूरजपुर में इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी में ब्लास्ट होने का मामला सामने आया है. बैटरी को चार्ज करते समय हादसा हुआ है. चार्चिंग के समय स्कूटी की बैटरी में ब्लास्ट हो गया. हादसे में 2 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना सूरजपुर कोतवाली थाना क्षेत्र की है.
9:18 PM
कांग्रेस ने CG के 4 सीटों पर प्रत्याशियों के नामों का किया ऐलान
कांग्रेस ने 7वीं लिस्ट जारी कर दी है. छत्तीसगढ़ की बची 4 सीटों पर प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया गया है. सरगुजा, बिलासपुर, कांकेर और रायगढ़ से उम्मीदवार उतार दिए हैं. पार्टी ने सरगुजा से शशि सिंह को टिकट दिया है. बिलासपुर से देवेंद्र सिंह यादव को उम्मीदवार बनाया है. कांकेर से बीरेश ठाकुर उम्मीदवार बनाए गए हैं. वहीं रायगढ़ से डॉ. मेनका देवी सिंह को मौका मिला है.
8:57 PM
बस्तर से बीजेपी प्रत्याशी महेश कश्यप ने भरा नामांकन
बस्तर लोकसभा सीट से आज बीजेपी उम्मीदवार महेश कश्यप ने नामांकन दाखिल किया. उन्होंने फिलहाल अभी एक ही फार्म जमा किया है. कल यानी बुधवार को सीएम विष्णुदेव साय की मौजूदगी में दूसरा सेट दाखिल करेंगे.
5:28 PM
बस्तर के कांग्रेस उम्मीदवार कवासी लखमा का विरोध
बस्तर के कांग्रेस उम्मीदवार कवासी लखमा का विरोध शुरू हो गया है. पार्टी के अंदर से ही लखमा के खिलाफ विरोध के सुर उठ रहे हैं. कवासी लखमा को झीरम हमले में संदिग्ध बताया गया है. कांग्रेस नेता शिवनारायण द्विवेदी ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को पत्र लिखा है.नामांकन से पहले कवासी लखमा के खिलाफ पत्र लिखा है. स्थानीय नेता को टिकट देने की मांग की है. शिवनारायण ने कहा किझीरम घटना पर संदिग्ध होने का आरोप है. शराब घोटाले में भी कवासी लखमा आरोपी हैं.
5:23 PM
जगदलपुर में शराबी शिक्षक पर कार्रवाई के निर्देश
जगदलपुर में शराबी शिक्षक पर कार्रवाई की जाएगी. कलेक्टर विजय दयाराम ने निर्देश दे दिए हैं. बस्तर बीईओ को जांच का जिम्मा सौंप दिया गया है. दोषी पाए जाने पर तत्काल निलंबन की कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि नशे में होने के चलते शिक्षक पर बच्चों ने चप्पल बरसाए थे. मामला बस्तर ब्लॉक के पल्लीभाटा स्कूल का है.
15.56 PM
सूरजपुर में मामा ने की भांजे की हत्या, शराब के नशे में उतारा मौत के घाट
Surjpur News: सूरजपुर में मामा ने की भांजे की हत्या, शराब के नशे में उतारा मौत के घाट, मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी, रामानुज नगर की दुर्गापुर की घटना
14.15 PM
छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेगी ‘आप’ इंडिया गठबंधन को देगी समर्थन
AAP Chhatisgarh: आप पार्टी प्रवक्ता विजय झा का बयान सामने आया है उन्होंने कहा ‘इंडिया गठबंधन के निर्णय का पालन करेंगे. छत्तीसगढ़ में ‘आप पार्टी चुनाव नहीं लड़ेगी.
14.00 PM
रातों रात करोड़पति बना शिवा साहू अभी भी फरार, सरसीवा पुलिस ने दो साथियों को हिरासत में लिया
11.45 AM
दंतैल हाथी ने ग्रामीण को कुचला, ग्रामीण की मौके पर मौत
Balrampur Elephant: रिश्तेदार के घर होली मनाने आया था ग्रामीण, राजपुर वनपरिक्षेत्र के नरसिंहपुर गांव की घटना
11.05 AM
बलरामपुर में मानव-हाथी संघर्ष, 10 हाथियों के झुंड ने मचाया उत्पात,
Balrampur Elephant: गोवर्धनपुर, मेंढ़ारी गांव में हाथियों ने मचाया उत्पात, गेहूं की फसल को पहुंचाया नुकसान, हाथियों की दस्तक से ग्रामीणों में दहशत, वाड्रफनगर वन परिक्षेत्र का मामला
9.00 Am
अंबिकापुर में भीषण सड़क हादसे में 2 की मौत, तीन लोग गंभीर रूप से घायल
Ambikapur Accident: भीषण सड़का हादसे में बाइक सवार 2 लोगों की मौत हो गई. वहीं तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. घटना कार और बाइक की टक्कर से हुआ. कार चालक मौके से फरार, उदयपुर थाने के पलका टावर के पास की घटना
8.25 AM
कांकेर में 2 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म, नबालिग पर दुष्कर्म का आरोप
CG News: कांकेर में 2 साल की मासूम के साथ दुष्कर्म, पड़ोस में रहने वाले नाबालिग पर दुष्कर्म का आरोप, बच्ची के रोने पर मौके से फरार हुआ आरोपी, मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी, दुर्गूकोंदल थाना क्षेत्र का मामला.
8.20 AM
CG की 4 सीटों पर कांग्रेस का मंथन जारी, जल्द जारी हो सकती है सूची
Congress Candidate list: CG की 4 सीटों पर कांग्रेस का मंथन जारी है. 19 अप्रैल को यहां पहले चरण का मतदान होगा. कोरबा, बिलासपुर, सरगुजा और रायगढ़ सीट पर मंथन जारी. कांग्रेस जल्द जारी कर सकती है सूची
8.05 AM
होली के दिन 3 लोगों की हत्या, घटना की जांच जारी
CG Murder: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में होली के दिन 3 लोगों की हत्या कर दी गई. तीनों पर कुल्हाड़ी से वार किया गया है. इनमें से 2 लोगों की मौके पर मौत हो गई वहीं एक की अस्पताल में मौत हुई। फिलहाल यह नक्सल वारदात है या कोई रंजिश यह साफ नहीं हो पाया है.