Top CG News Today: बंसल न्यूज डॉट कॉम के खास सेगमेंट ‘आज की बड़ी खबरें’ में पढ़िए खबरें फटाफट। इस सेगमेंट में आप छत्तीसगढ़ की दिन भर की सभी प्रमुख खबरें ब्रीफ फार्मेट में एक साथ एक ही जगह पर पढ़कर खुद को कम समय में अपडेट रख सकते हैं। पढ़िए रविवार 25 मार्च 2024 की बड़ी और महत्वपूर्ण खबरें।
21.40 PM
सक्ती जिले में पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी पर हमला, 25 पर केस, 9 आरोपी गिरफ्तार
सक्ती जिले के डभरा में पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी पर अचानक हमला हो गया। आरोपियों ने होली त्यौहार पर कई जगहों पर पत्थर व लकड़ी रखकर रास्ते को अवरुद्ध कर दिया था। इसके बाद जब पेट्रेलिंग पार्टी पहुंची तो आरोपियों ने हमला कर दिया। इस हमले में एएसआई, प्रधान आरक्षक, पेट्रोलिंग चालक घायल हो गए हैं। पुलिस ने कार्रवाई कर 25 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। साथ ही 9 आरोपियों को गिर फ्तार कर लिया है। मामला डभरा थाना क्षेत्र का है।
19.30 PM
बीजापुर में होली के दिन 3 ग्रामीणों की हत्या
छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में होली के दिन 3 लोगों की हत्या कर दी गई है। तीनों पर कुल्हाड़ी से वार किया गया है। इनमें से 2 लोगों की मौके पर मौत हो गई। वहीं एक की अस्पताल में मौत हो गई। फिलहाल यह नक्सल वारदात है या कोई रंजिश यह साफ नहीं हो पाया है।
19.00 PM
सरगुजा में तेज बारिश के साथ गिरे ओले
छत्तीसगढ़ के सरगुजा इलाके के मैनपाट में तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई है। ओलावृष्टि से फसलों को काफी नुकसान हुआ है। इधर लोगों ने होली पर्व होने से इस बारिश का भी जमकर लुफ्त उठाया।
11. 30 AM
CG में होली से पहले नक्सलियों की कायराना करतूत, जवान को मारी गोली
नक्सलियों ने बीजापुर के अटल आवास में निवासरत DRG का जवान घर से बाहर निकल रहा था उसी समय नक्सलीयों ने उसे गोली मार दी. जिसके बाद परिवार वालों ने तत्काल जिला अस्पताल लाया जहां जवान का उपचार जारी है.
10.00 Am
रायपुर में फर्नीचर दुकान में लगी भीषण आग, आग लगने का कारण अज्ञात, दमकल दस्ते ने आग पर पाया काबू
8.40 AM
मंच विवाद के बाद ‘दाऊ’ कांग्रेस से निष्कासित, पूर्व सीएम के सामने निकाली थी अपनी भड़ास
भूपेश बघेल के सामने भड़ास निकालने वाले पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष सुरेंद्र दास वैष्णव ‘दाऊ’ को कांग्रेस से निष्कासित कर दिया गया है.
‘दाऊ’ ने 18 मार्च को राजनांदगांव में हुए कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान पूर्व CM के सामने ही मंच से पिछली कांग्रेस सरकार को खरी-खोटी सुनाई थी.