Top CG News Today: बंसल न्यूज डॉट कॉम के खास सेगमेंट ‘आज की बड़ी खबरें’ में पढ़िए खबरें फटाफट। इस सेगमेंट में आप छत्तीसगढ़ की दिन भर की सभी प्रमुख खबरें ब्रीफ फार्मेट में एक साथ एक ही जगह पर पढ़कर खुद को कम समय में अपडेट रख सकते हैं। पढ़िए रविवार 24 मार्च 2024 की बड़ी और महत्वपूर्ण खबरें।
5:28PM
असीम राय हत्याकांड मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार
पखांजूर में बीजेपी नेता असीम राय हत्याकांड मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार हो गया है. इससे पहले 13 आरोपी जेल भेजे जा चुके हैं. हत्याकांड में शामिल बाबू हालदार को गिरफ्तार किया गया है.
01: 07 Pm
2 बस्तर फाइटर्स को मिलेंगे 15 लाख
छत्तीसगढ़ के 2 बस्तर फाइटर्स को 15-15 लाख रुपए अनुग्रह राशि दी जाएगी। बता दे चुनाव ड्यूटी के दौरान नक्सली वारदात में ये फाईटर्स घायल हो गए थे। भारत निर्वाचन आयोग ने अब इनको राशी देने के निर्देश दिए हैं।
13: 04 Pm
महादेव सट्टा एप के आरोपियों की रिमांड बढ़ी
महादेव सट्टा एप के आरोपियों की रिमांड को बढ़ा दिया गया है। आरोपी सूरज चोखानी और गिरीश तलरेजा की रिमांड 14 दिन और बढ़ा दी गई है।अगली सुनवाई 6 अप्रैल को विशेष न्यायाधीश की कोर्ट में होगी,
12:54 Pm
सीएम विष्णुदेव साय का जशपुर दौरा
आज सीएम विष्णुदेव साय का जशपुर दौरा है। इस दौरे के लिए रायपुर हेलीपैड पर सीएम विष्णुदेव साय पहुच चुके हैं। बता दे कि सीएम रायपुर से जशपुर के लिए हो रवना हो रहे हैं। अपने गृहग्राम में मनाएंगे होली मिलन महोत्सव
बीजेपी कार्यकर्ता-कई समितियों से करेंगे मुलाकात।
08:29 Am
जशपुर दौरे पर रहेंगे सीएम विष्णुदेव साय
आज जशपुर दौरे पर सीएम विष्णुदेव साय रहेंगे। जशपुर में होली मिलन समारोह में होंगे शामिल। मिली जानकारी के अनुसार चराईडांड में शिव मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना करेंगे। दोपहर 3:45 बजे कुनकुरी पहुंचेंगे सीएम साय। कुनकुरी में होली मिलन समारोह में होंगे शामिल। व्यापारी संघ और सनातन धर्म समिति करा रही कार्यक्रम।
08:11 Am
कांग्रेस ने विधायक कवासी लखमा को दिया टिकट
कांग्रेस ने लोकसभा उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है। इसमें छत्तीसगढ़ के बस्तर लोकसभा से विधायक कवासी लखमा को टिकट दिया है। अभी भी छत्तीसगढ़ की चार सीटों पर कांग्रेस के उम्मीदवार की घोषणा बाकी है।