Top CG News Today: बंसल न्यूज डॉट कॉम के खास सेगमेंट ‘आज की बड़ी खबरें’ में पढ़िए खबरें फटाफट। इस सेगमेंट में आप छत्तीसगढ़ की दिन भर की सभी प्रमुख खबरें ब्रीफ फार्मेट में एक साथ एक ही जगह पर पढ़कर खुद को कम समय में अपडेट रख सकते हैं। पढ़िए गुरुवार 21 मार्च 2024 की बड़ी और महत्वपूर्ण खबरें।
8:30 PM
महतारी वंदन योजना की राशि के नाम पर महिला से रेप
प्रदेश के मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले में बीजेपी नेता पर एक महिला से रेप का आरोप लगा है. आरोप है कि बीजेपी नेता पीड़िता को महतारी वंदन योजना की राशि के नाम पर ले गया था. FIR दर्ज होने के बाद आरोपी बीजेपी नेता भाग निकला है. मामला मनेंद्रगढ़ कोतवाली क्षेत्र का बताया जा रहा है.
4: 35 PM
छत्तीसगढ़ के सभी मॉल की सुरक्षा व्यवस्था की होगी जांच
रायपुर के शॉपिंग मॉल में हुए हादसे में एक साले के मासूम राजवीर की मौत के बाद सीएम साय ने प्रदेश के सभी शॉपिंग मॉल के लिए निर्देश दिया है. अब प्रदेश के सभी शॉपिंग मॉल और ऐसे सार्वजनिक जगहों के सुरक्षा उपकरणों सहित अन्य सुरक्षा व्यवस्था की जांच होगी. सीएम ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के माध्यम से दी है
3:21 PM
प्रवीण सोमानी अपहरणकांड के सभी आरोपी दोषमुक्त करार
प्रदेश के बहुचर्चित प्रवीण सोमानी अपहरणकांड मामले के सभी 6 आरोपियों को हाईकोर्ट ने दोषमुक्त करार दिया है. बिजनेसमैन प्रवीण सोमानी अपहरणकांड के 6 आरोपी प्रदीप, शिशिर, तूफान, मुन्ना, डॉ. आफताब आलम और अनिल चौधरी को दोषमुक्त कर दिया गया है.
15:00 PM
NSUI के कार्यकर्ताओं की एयरपोर्ट पर हुड़दंगई
प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट के स्वागत करने पहुचे NSUI कार्यकर्ता ने एयरपोर्ट पर हुडदंग मचा दिया। ये कार्यकर्ता दो पहिया वाहन में तीन सवारी, सायलेंसर की आवाज और कार से आधा शरीर बाहर निकाल एयरपोर्ट पहुचे। हर मोटरसाइकिल पर तीन सवारी बिना हेलमेट एनएसयूआई के कार्यकर्ता मौजूद थे।
13: 30 PM
राजनांदगांव में आईटी का छापा, व्यापारी के ठिकानों पर दी दबिश
IT Raid: राजनांदगांव शहर में आईटी की टीम ने छापा मारा है। टीम ने एक जमीन व्यापारी के ठिकानों पर दबिश दी है। जहां आईटी की टीम पिछले दो घंटे से जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि व्यापारी का ब्याज का भी बड़ा काम है।
10: 40 AM
बिलासपुर में 3 दिन तक नहीं आएगी पानी की सप्लाई
बिलासपुर में होली से पहले शहरवासियों को बड़ा झटका लगा है। 3 दिन तक पानी की सप्लाई बंद रहेगी। 22 से 24 तक मार्च तक वाटर सप्लाई बाधित रहेगी। मिली जानकारी के अनुसार अमृत मिशन की इन तीन दिनों तक पाइपलाइन जोड़ने का चलेगा काम।
10:30 AM
20 हजार शिक्षक चेक करेंगे आंसर शीट, जल्द आएगा रिजल्ट
रायपुर में माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 20 हजार शिक्षक की ड्यूटी लगाई है। ये शिक्षक बोर्ड परीक्षाओं की कॉपी चेक करेंगे। जहां 10वीं बोर्ड परीक्षा में 3 लाख 42 हजार छात्र शामिल हुए थे। वहीं 12वीं बोर्ड परीक्षा में 2 लाख 55 हजार छात्र शामिल हुए थे। आंसर शीट चेक करने का काम 23 मार्च से शुरू होगा। इसके लिए प्रदेशभर में 36 मूल्यांकन केंद्र बनाए गए हैं।
10: 20 AM
युवक ने की अपने ही पड़ोसी की हत्या
जशपुर में एक युवक अपने ही पड़ोसी की हत्या डंडे से पीट-पीटकर कर दी। बताया जा रहा है कि ये युवक रात को दरवाजा खटखटाने से नाराज था। हलांकि पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार कर लिया है।
10:20 AM
पूर्व सीएम भूपेश का टिकट बदलने की मांग
रायपुर में पूर्व सीएम भूपेश का टिकट बदलने की मांग को लेकर, पीसीसी डेलिगेट रामकुमार शुक्ला ने पत्र लिखा है। ये पत्र कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को लिखा गया है। पत्र में भूपेश के स्थान पर किसी स्थानीय नेता को टिकट मिले ऐसी मांग की गई है। आप को बता दे की सीएम भूपेश को राजनांदगांव कांग्रेस ने टिकटसे दिया है
08: 14 AM
सुकमा जाएंगे सीएम विष्णुदेव साय
रायपुर के सुकमा में आज सीएम विष्णुदेव साय दौरे पर रहेगें। दोपहर 1 बजे कोटा में जनसभा को करेंगे संबोधित
और दोपहर 3 बजे बड़ेधाराउर में विशाल जनसभा का आयोजन होगा।
08: 07 AM
बीजेपी करेगी “इनफ्लूएंसर मीट 2024” का आयोजन
छत्तीसगढ़ में बीजेपी “इनफ्लूएंसर मीट 2024” का आयोजन करने जा रही है। इस मीट में बीजेपी राष्ट्रीय विचारधारा के सोशल मीडिया इनफ्लूएंसर से संवाद करेगी। दोपहर 4 बजे रायपुर के “महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल कॉलेज” में मीज का आयोजन होगा। कैबिनेट मंत्री बृजमोहन अग्रवाल समेत कई वरिष्ठ नेता इस मीट में शामिल होगे।