Top CG News Today: बंसल न्यूज डॉट कॉम के खास सेगमेंट ‘आज की बड़ी खबरें’ में पढ़िए खबरें फटाफट। इस सेगमेंट में आप छत्तीसगढ़ की दिन भर की सभी प्रमुख खबरें ब्रीफ फार्मेट में एक साथ एक ही जगह पर पढ़कर खुद को कम समय में अपडेट रख सकते हैं। पढ़िए बुधवार 20 मार्च 2024 की बड़ी और महत्वपूर्ण खबरें।
23: 55 PM
भिलाई में पिकअप ने स्कूटी सवार को कुचला, एक की मौत, दूसरा गंभीर
Road Accident: भिलाई में दिलदहला देने वाला दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। एक पिकअप ने स्कूटी सवार दो लोगों को कुचल दिया। हादसे में एक की मौत हो गई। वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इधर घटना के बाद पिकअप चालक मौके से फरार हो गया। मामला सुपेला थाना क्षेत्र का है।
21: 00 PM
छत्तीसगढ़ में पहले दिन किसी ने जमा नहीं किया नामांकन
Loksabha chunav 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर छत्तीसगढ़ में पहले चरण के निर्वाचन के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है। आज पहले दिन कोई भी नामांकन जमा नहीं किया गया है। बता दें कि बस्तर लोकसभा क्षेत्र के लिए उम्मीदवार 27 मार्च तक अपना नामांकन दाखिल कर सकेंगे। शासकीय अवकाश दिवसों को छोड़कर कार्यालयीन दिवसों में सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक नामांकन दाखिल किया जाएगा
20: 00 PM
सचिन पायलट दो दिन छत्तीसगढ़ में रहेंगे
छत्तीसगढ़ के प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट 21 मार्च को दो दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे हैं। इस दौरान सचिन पायलट 21 मार्च की दोपहर 1.45 को रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। एयरपोर्ट से सीधे जांजगीर-चांपा के लिए रवाना होंगे। शाम साढ़े चार बजे जांजगीर-चांपा में कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे। चुनावी तैयारियों को लेकर नेताओं के साथ मीटिंग करेंगे। शाम 6 बजे पायलट जांजगीर से बिलासपुर जाएंगे और वहां उनका नाईट हॉल्ट रहेगा। दूसरे दिन 22 मार्च को पायलट सुबह 9.30 बजे बिलासपुर से रायपुर के लिए रवाना होंगे। सुबह 11.30 बजे राजीव भवन पहुंचकर वहां पार्टी नेताओं से मुलाकात करेंगे। रायपुर लोकसभा क्षेत्र की तैयारियों को लेकर कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर ठक करेंगे। फिर शाम 6 बजे दिल्ली रवाना होंगे।
19: 00 PM
ब्रेकअप करने पर बॉयफ्रेंड ने की महिला अफसर की हत्या, रेप केस में भिजवाया था जेल
छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में महिला CHO (कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर) आराधना साहू (27) की उसके ही बॉयफ्रेंड ने हत्या कर दी। सरकारी नौकरी मिलने के बाद आराधना ने बॉयफ्रेंड से किनारा कर लिया था और दूसरे लड़के से बात करती थी। आरोपी को झूठे रेप केस में जेल भी भिजवा दिया था। फिंगेश्वर क्षेत्र के बासिन गांव में आरोपी श्याम साहू ने सोमवार को आराधना की धारदार हथियार से हत्या कर दी थी। दोनों के बीच 8 साल से प्रेम संबंध था। वारदात के बाद आरोपी खेत में घुस गया और खुदकुशी के लिए जहर मांग रहा था। ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया और पीट-पीटकर पुलिस को सौंप दिया था।
17: 15 PM
बिना सेफ्टी के स्टेट हाईवे के प्रवेश द्वार पर चढ़ा मजदूर, 30 फीट से गिरा, गंभीर
लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही आचार संहिता लागू हो गई है। इसके चलते अब सार्वजनिक स्थानों पर लगाए गए बैनर-पोस्टर हटाने का काम जारी है। मोहला-मानपुर स्टेट हाईवे पर बने गेट पर मजदूर इस द्वार में छपे नेताओं के फोटो को ढंकने के लिए चढ़ा था। इस दौरान वह अचानक से 30 फीट की ऊंचाई से गिर गया। मजदूर को नाजुक हालत में मेडिकल कॉलेज राजनांदगांव रेफर किया गया। बताया जा रहा है कि मजदूर को बिना सेफ्टी के ही क्रेन पर चढ़ाकर मजदूर से काम कराया जा रहा था। तभी हादसा हो गया। हादसे के बाद मजदूर को छोड़कर क्रेन समेत ऑपरेटर और अधिकारी मौके से फरार हो गए। मजदूर का नाम दुष्यंत यादव बताया जा रहा है।
16: 40 PM
सूरजपुर में तीन दिनों से बारिश, ओलावृष्टि से फसलों को नुकसान
सूरजपुर जिले में पिछले तीन दिनों से बारिश दर्ज की जा रही है। जिले में कई जगहों पर अलग-अलग समय में बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई है। इससे धान, दलहन और तिलहन समेत अन्य फसलों को काफी नुकसान हुआ है। क्षेत्र में बार-बार हो रही बारिश से किसानों की चिंता और बढ़ गई है।
16: 40 PM
बिलासपुर के पास मल्हार में युवक पर जानलेवा हमला, गंभीर
बिलासपुर में मल्हार मेला चौक पर एक युवक पर तीन से चार लोगों ने धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया। युव प्रवीण श्रीवास गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां युवक का इलाज जारी है। मल्हार थाना में मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
14: 30 PM
कोरबा में प्राइमरी स्कूल की छत का गिरा छज्जा, 13 बच्चे घायल
कोरबा के पोड़ी ब्लॉक के दर्री पारा गांव के सरकारी प्राइमरी स्कूल की छत का छज्जा गिर गया। वहीं तेज आंधी के कारण सीमेंट का शेड भी उड़ गया। मलबे की चपेट में आने से 13 बच्चे घायल हो गए। बता दें ये सभी बच्चे मध्याह्न भोजन कर रहे थे। तभी यह हादसा हुआ।
13: 55 PM
कार्यकर्ता सम्मेलन में 307 कांग्रेसी बीजेपी में होंगे शामिल, सीएम साय दिलाएंगे सदस्यता
CM Visit Dantewada: दंतेवाड़ा में कार्यकर्ता सम्मेलन कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय पहुंच गए हैं। जहां कांग्रेस से 307 से ज्यादा लोग बीजेपी की सदस्यता लेंगे। कार्यक्रम में वन मंत्री केदार कश्यप, वित्त मंत्री ओपी चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष किरण देव, विधायक चैतराम अटामी के साथ भाजपा सांसद प्रत्यासी महेश कश्यप मौजूद हैं।
13: 40 PM
दंतेवाड़ा में मारे गए नक्सलियों की शिनाख्त, 5 लाख की इनामी थी महिला नक्सली
Identification of Killed Naxalites: दंतेवाड़ा में नक्सली मुठभेड़ में मारे गए 2 नक्सलियों की शिनाख्त हो गई है। इनकी पहचान ACM सदस्य, डोडी लच्छू के रूप में हुई है। महिला नक्सली डोडी पर 5 लाख रुपए का इनाम था। पुरुष नक्सली लच्छू पर 1 लाख रुपए का इनाम था। दोनों शव के पास से पुलिस ने हथियार बरामद किए हैं।
01: 30 PM
मेडिकल कॉम्पलेक्स के नीचे मिली लाश
रायपुर में मेडिकल कॉम्पलेक्स के नीचे लाश मिली है, इस के मिलने से इलाके में सनसनी मच गई। इस मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी है। ये मामला मोदहापारा थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है।
11:26 Am
इलेक्ट्रोरल बॉन्ड खुलासे पर कांग्रेस की पीसी
सरगुजा के संभाग मुख्यालय में अंबिकापुर में आज दोपहर 01 बजे जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा इलेक्ट्रोरल बॉन्ड खुलासे पर पीसी की जाएगी। अंबिकापुर के राजीव भवन में जिला कांग्रेस कमेटी इस संबंध में पीसी करेगी।
10: 26 Am
कांग्रेस सरोज पांडेय को बता रही बाहरी प्रत्याशी- लखनलाल देवांगन
रायपुर में कैबिनेट मंत्री लखनलाल देवांगन ने बड़ा बयान दिया है। इन्होंने कहा है सरोज पांडेय कोई बाहरी नहीं, छत्तीसगढ़ की बेटी हैं। ज्योत्सना महंत कहां कोरबा की हैं, वे भी तो बाहरी हैं। सरोज पांडे लाखों वोटों से जीतने वाली हैं। ज्योत्सना महंत ने सांसद रहते कोई काम नहीं किया केवल भ्रष्टाचार का काम किया।
09: 36 Am
अंबेडकर अस्पताल में निकले कंकाल
रायपुर के अंबेडकर अस्पताल में 4 कंकाल निकले हैं। बता दे 4 साल से अस्पताल की मॉर्चुरी में पड़ी लाशें सड़ चुकी हैं, PPE किट में लपेटकर रखी गई हैं 4 लाशें। 4 साल तक कोई परिजन नहीं लेने आया शव
08: 36 Am
धान खरीदी केन्द्रों में खुले आसमान के नीचे पड़ा है लाखों क्विंटल धान
छत्तीसगढ़ के कवर्धा में धान खरीदी केन्द्रों में खुले आसमान के नीचे लाखों क्विंटल धान पड़ा है। जिले के 108 धान खरीदी केन्द्रों मे लगभग 10 लाख क्विंटल से अधिक धान समितियों मे पड़ा है।
जाम,लगातार बारिश के चलते लाखो क्विंटल धान खराब हो गया है।
08: 20 Am
बस्तर सीट के लिए आज से नामांकन प्रक्रिया शुरू
आज से छत्तीसगढ़ में नामांकन प्रक्रिया शुरू हो रही हैं। पहले चरण में लोकसभा सीट बस्तर में चुनाव होगा। इस लोक सभा सीट के लिए सारे प्रत्याशी 27 मार्च तक नामांकन दाखिल कर सकेंगे।
बस्तर लोकसभा क्षेत्र में 19 अप्रैल को डाले जाएंगे। वोट बस्तर लोकसभा में बनाए गए 1 हजार 961 मतदान केंद्रों पर डाले जाएंगे।
08: 20 Am
बस्तर दौरे पर रहेंगे सीएम विष्णुदेव साय
बस्तर से आज बीजेपी का चुनावी शंखनाद होने जा रहा है, जहां आज बस्तर दौरे पर विष्णुदेव साय रहेंगें।
वहीं दंतेवाड़ा में ‘कार्यकर्ता सम्मेलन’ में भी शामिल होंगे। सीएम साय दोपहर 1 बजे नारायणपुर भी जाएंगे।