Top CG News Today: बंसल न्यूज डॉट कॉम के खास सेगमेंट ‘आज की बड़ी खबरें’ में पढ़िए खबरें फटाफट। इस सेगमेंट में आप छत्तीसगढ़ की दिनभर की सभी प्रमुख खबरें ब्रीफ फार्मेट में एक साथ एक ही जगह पर पढ़कर खुद को कम समय में अपडेट रख सकते हैं। पढ़िए मंगलवार 2 अप्रैल 2024 की बड़ी और महत्वपूर्ण खबरें।
10:50 PM
छत्तीसगढ़ के इतिहास में दूसरी बार एलएमजी बरामद
बीजापुर एनकाउंटर में बड़ा अपडेट आया है. पुलिस फोर्स ने एलएमजी बरामद की है. छत्तीसगढ़ के इतिहास में दूसरी बार एलएमजी बरामद हुई है. बता दें कि अभी भी नक्सलियों का बड़ा कैडर मुठभेड़ स्थल में मौजूद है.
9:07 PM
अनिता रावटे ने कांग्रेस से दिया इस्तीफा
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को फिर बड़ा झटका लगा है. अनिता रावटे ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. अनिता महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय सचिव थी.
6:55 PM
बीजापुर में पुलिस के साथ मुठभेड़ में 17 नक्सलियों के मारे जाने की खबर
बीजापूर में सुबह से जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है. मुठभेड़ में 16-17 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है. सूत्रों के हवाले से खबर है कि DRG, CRPF जवानों के साथ अब भी मुठभेड़ जारी है. बीजापुर से सुरक्षाबलों की दो टीमें और रवाना की गई हैं.
4:22 PM
शिक्षक भर्ती प्रक्रिया पर बिलासपुर HC का बड़ा फैसला
शिक्षक भर्ती प्रक्रिया पर बिलासपुर हाईकोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है. बीएड किए उम्मीदवारों को HC से झटका लगा है. कोर्ट ने बीएड उम्मीदवारों की नियुक्ति को निरस्त कर दिया है. सहायक शिक्षक के तौर पर नियुक्ति को निरस्त किया है. डीएलएड उम्मीदवारों को मौका देने के निर्देश दिए हैं. एक सप्ताह में नई चयन सूची जारी करने के निर्देश भी दिए गए हैं.
4:12 PM
महादेव सट्टा मामले में हिमाचल पुलिस की याचिका खारिज
छत्तीसगढ़ में चर्चित महादेव सट्टा एप केस में नया अपडेट आया है. विशेष कोर्ट ने हिमाचल प्रदेश पुलिस की याचिका खारिज कर दी है. नीतीश दीवान को प्रोडक्शन वारंट देने से इनकार कर दिया है. हिमाचल पुलिस ने प्रोडक्शन वारंट मांगा था. धर्मशाला में दर्ज केस में प्रोडक्शन वारंट की याचिका लगाई थी.
4:05 PM
बीजापुर में पुलिस-नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में 11 नक्सली ढेर
बीजापुर में जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में 11 नक्सली मारे गए हैं. सर्चिंग के दौरान नक्सलियों के शवों को बरामद कर लिया गया है. मुठभेड़ में कई ऑटोमैटिक हथियार भी मिले हैं. डीवीसी मेंबर क्रांति मुचाकी मुठभेड़ में ढेर हो गई है. क्रांति भोरमदेव एरिया कमेटी की इंचार्ज थी. मुठभेड़ में शामिल जवान गंगालूर लौट चुके हैं.
13:40 PM
हेलीकॉप्टर हुआ ठीक, कांकेर रवाना हुए सीएम साय
सीएम विष्णुदेव साय के हेलीकॉप्टर में सुधार हो गया है। सीएम कांकेर के लिए रवाना हो गए हैं। सीएम विष्णुदेव साय
कांकेर और बेमेतरा जिले का दौरा करेंगे। सीएम साय भोजराज नाग के नामांकन रैली में शामिल होंगे। बता दें कि कांकेर लोकसभा से बीजेपी प्रत्याशी हैं भोजराज नाग। बेमेतरा के परपोड़ी में जनसभा को संबोधित करेंगे सीएम।
13:00 PM
सीएम साय का हेलीकॉप्टर खराब, सुधार कार्य जारी
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का आज प्रदेश में दो जिलों का दौरा है। सीएम साय का हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी आ गई है। हेलीकॉप्टर में तकनीकी सुधार कार्य किया जा रहा है। हेलीकॉप्टर में नितिन नबीन और किरण सिंहदेव भी मौजूद हैं। सीएम विष्णुदेव साय कांकेर के लिए रवाना होने वाले थे।
12:30 PM
जवान-नक्सलियों की मुठभेड़ में 8 नक्सली ढेर, ऑटोमैटिक हथियार बरामद
बीजापुर में एक बार फिर जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ में 8 नक्सली मारे गए। बताया जा रहा है कि कोरचोली इलाके में अभी भी मुठभेड़ जारी है। DRG, CRPF और कोबरा कंपनी के जवान मौजूद हैं। जहां नक्सलियों को सुबह के समय घरकर मारा। इस दौरान कई नक्सली मौका देख भाग खड़े हुए। वहीं घटना स्थल से ऑटोमैटिक हथियार बरामद किए गए हैं।
11:30 AM
लंबे समय से बीमार बीजेपी नेता दिलीप सिंह होरा का निधन
Dilip Singh Hora passes away: छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ भाजपा नेता दिलीप सिंह होरा का 1 अप्रैल की रात निधन हो गया। आज मंगलवार को उनके शव का अंतिम संस्कार किया जाएगा। रायपुर के साईं नगर निवासी दिलीप सिंह होरा पिछले कुछ समय से बीमार थे। घर पर ही उन्होंने अंतिम सांस ली। परिजनों से मिली जानकारी के मुताबिक, दिलीप सिंह होरा का इलाज रायपुर शहर के प्राइवेट अस्पताल में चल रहा था, लेकिन उनकी सेहत में कोई खास सुधार नहीं हो सका। इसके बाद परिजन उन्हें घर ले आए।
दिलीप सिंह होरा परिजनों और डॉक्टर की निगरानी में घर पर ही रहकर इलाज करा रहे थे। दिलीप सिंह होरा स्टेशन रोड गुरुद्वारा के पूर्व प्रधान थे। वे अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व अध्यक्ष भी रहे। वे कांग्रेस के पूर्व विधायक गुरमुख सिंह होरा के भाई थे। 2 अप्रैल को देवेंद्र नगर मोक्ष धाम में उनका अंतिम संस्कार किया जाना है।
10:30 AM
दिनदहाड़े पुलिसकर्मी से मारपीट, हेड कांस्टेबल पर वसूली का आरोप
जगदलपुर जिले में एक पुलिसकर्मी के साथ दिनदहाड़े मारपीट करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि हेड कांस्टेबल वसूली करता है। हफ्ता वसूली करने के लिए गए हेड कांस्टेबल के साथ लोगों ने मारपीट कर दी। बताया जा रहा है कि जवान मुर्गा लड़ाई करवाने के एवज में रुपए मांग रहा था। मारपीट का वीडियो सामने आया है। मामला बस्तर थाना क्षेत्र का मामला है।
09:40 AM
युवक की खुदकुशी मामले में मकान मालिक पर केस
बालकनी से कूदकर जान देने वाले युवक के सुसाइड केस मामले में मकान मालिक स्वप्निल शर्मा समेत अन्य लोगों पर केस दर्ज किया गया है। मकान मालिक समेत अन्य लोगों पर युवक से बकाया रकम की वसूली के लिए बंधक बनाने का आरोप है। युवक ने मारपीट के डर से खुदकुशी कर ली थी, जिसका सीसीटीवी सामने आया है। बताया जाता है कि लाखों रुपए का कर्ज लेकर युवक दिल्ली भाग गया था।
09:30 AM
एयरपोर्ट की अधूरी बाउंड्रीवॉल की झूठी दी रिपोर्ट, PWD के SDO को हाईकोर्ट का अवमानना नोटिस
एयरपोर्ट की अधूरी बाउंड्रीवॉल को लेकर पीडब्ल्यूडी ने झूठी रिपोर्ट तैयार की। इस रिपोर्ट को हाईकोट में पेश कर दी। इसके उजागर होने के बाद हाईकोर्ट ने बीडब्लयूडी के एसडीओ को अवमानना का नोटिस भेजा है। बता दें कि इस मामले को लेकर जनहित याचिका दायर की गई थी। जिस पर सुनवाई के बाद एसडीओ को अवमानना का नोटिस जारी किया गया है। मामले की अगली सुनवाई 10 अप्रैल को होगी।
09:00 AM
जवान और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 3 से ज्यादा नक्सली ढेर
CG NEWS: बीजापुर में जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 3 से ज्यादा नक्सलियों के मारे जाने की खबर@vishnudsai @ArunSao3 @DeepakBaijINC #Vishnudeosai #arunsao #deepakbaij #CGNews #chhattisgarhnews #bijapurnews #naxal pic.twitter.com/a1qb2d3Lo2
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) April 2, 2024
बीजापुर में एक बार फिर जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ में तीन से ज्यादा नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। बताया जा रहा है कि कोरचोली इलाके में अभी भी मुठभेड़ जारी है। DRG, CRPF और कोबरा कंपनी के जवान मौजूद हैं। जिसकी आधिकारिक पुष्टि होना बाकी है।
07:40 AM
सीएम विष्णुदेव साय आज दो जिलों के दौरे पर रहेंगे
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज दो जिलों के दौरे पर रहेंगे। सीएम दोपहर 12 बजे कांकेर के लिए रवाना होंगे। यहां भोजराज नाग के नामांकन रैली में शामिल होंगे। भोजराज नाग कांकेर लोकसभा से बीजेपी प्रत्याशी हैं। यहां से सीएम बेमेतरा के परपोड़ी जाएंगे, जहां जनसभा को संबोधित करेंगे।
07:30 AM
भूपेश बघेल और ताम्रध्वज साहू आज दाखिल करेंगे नामांकन
छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण की नामांकन प्रक्रिया जारी है। कांग्रेस के दो दिग्गज 2 सीटों में आज नामांकन दाखिल करेंगे। राजनांदगांव से भूपेश बघेल और महासमुंद से ताम्रध्वज साहू भी आज नामांकन दाखिल करेंगे। कांकेर से बीरेश ठाकुर कल नामांकन दाखिल करेंगे।
07:15 AM
छत्तीसगढ़ में BSP ने की तीन और प्रत्याशियों की घोषणा
छत्तीसगढ़ में बीएसपी ने तीन और प्रत्याशियों की घोषणा की है। राजनांदगांव से देवलाल सोनवंशी, महासमुंद से बसंत सिन्हा, कांकेर से तिलकराम मरकाम को बसपा ने प्रत्याशी बनाया है। बसपा के प्रदेश अध्यक्ष श्याम टंडन ने प्रत्याशी घोषित किए।