हाइलाइट्स
-
भाजपा सरकार के तीन माह पूरे होने पर पीसी
-
साय सरकार के पांच मंत्रियों ने बताई उपलब्धियां
-
उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा रहे मौजूद
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ सरकार के पांच मंत्रियों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. तीन माह पूरे होने पर साय सरकार की उपलब्धियां गिनाईं. प्रेस कॉन्फ्रेंस में उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा, मंत्री रामविचार नेताम, ओपी चौधरी, केदार कश्यप और श्याम बिहारी जायसवाल मौजूद रहे. मंत्रियों ने पीएससी भर्ती की सीबीआई जांच कराने के वादे को पूरा करने की बात कही. पहली ही कैबिनेट मीटिंग में 18 लाख आवास को स्वीकृत करने की बात कही. इसके साथ ही कांग्रेस सरकार के कार्यकाल को लेकर निशाना साधा.
माताओं बहनों से किए वादे को पूरा किया: शर्मा
पीसी में डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा कि साय सरकार ने 14 दिसंबर को पहली ही कैबिनेट मीटिंग में 18 लाख आवास को स्वीकृत किया ( कहा कि पिछली सरकार में जिस स्थानीय आवास की प्रक्रिया शुरू की थी. साय सरकार ने उस 47 हजार आवास को भी स्वीकृत किया. सरकार ने साल का बकाया बोनस साय दिया. पिछली कांग्रेस सरकार ने 2018 के चुनाव में प्रति महिलाओं को पांच सौ रुपया देने का वादा किया था, लेकिन नहीं दिया. बीजेपी सरकार ने माताओं बहनों से किए वादे को पूरा किया.
वादे जमीन पर उतरे तो सबकी बोलती हुई बंद: नेताम
वहीं प्रदेश (Chhattisgarh News) के मंत्री रामविचार नेताम ने कहा कि जब बीजेपी ने मोदी की गारंटी दी तो हमारे विरोधी टीका टिप्पणी करते थे और विरोध करते थे. जब ये वादे जमीन पर उतरने लगे हैं तो सबकी बोलती बंद हो गई है . हमने तेंदूपत्ता संग्राहकों को 55 सौ रुपये प्रति मानक बोरा की दर से पेमेंट करने का वादा किया था, जिसे पूरा किया. कांग्रेस की सरकार पिछले पांच साल रही, लेकिन खिलाड़ियों को सुविधाएं नहीं दी गई. पिछली सरकार अपने नेताओं के लिए गुलाब की पंखुड़ियों की सड़क बनाती रही. उन्होंने कहा कि जब राज्य में 15 सालों तक बीजेपी की सरकार थी. तब मूल कामों को बस्तर और सरगुजा तक पहुंचाने का काम किया गया, लेकिन पिछले पांच सालों में ये काम छिन्न-भिन्न हो गया.
जितना कर्ज लिया उससे डेढ़ गुना ज्यादा जनता को किया वापस: चौधरी
छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने उपल्ब्धियां गिनाते हुए कहा कि हमारी सरकार एक विजन के साथ काम कर रही है. महतारी वंदन योजना की राशि बांटी गई. 2047 तक राज्य विकसित छत्तीसगढ़ के रूप में पहचान बनाए, इसके लिए रोडमैप बनाने का काम किया जा रहा है. 1 नवम्बर को विजन डाक्यूमेंट जारी किया जाएगा.
आज मीडिया जगत के साथियों के मध्य प्रेस वार्ता कर माननीय मुख्यमंत्री श्री @vishnudsai जी के नेतृत्व में विगत तीन महीनों में जो छत्तीसगढ़ शासन के कार्यों और “मोदी की गारंटी” की उपलब्धियों पर चर्चा की। pic.twitter.com/G4kO1TTgD5
— OP Choudhary (@OPChoudhary_Ind) March 14, 2024
कांग्रेस के वित्तीय प्रबंधन खराब होने के आरोप पर वित्त मंत्री ने कहा कि जितना कर्ज हमने लिया उससे डेढ़ गुना ज्यादा जनता को वापस दिया. कांग्रेस के नेताओं को पांच साल बाद डिबेट करने के लिए आमंत्रित करता हूं कि किसका वित्तीय प्रबंधन ज्यादा बेहतर रहा.