हाइलाइट्स
-
आरपीएफ महिला इंस्पेक्टर तरुणा साहू और टीम को न्योता
-
16 मार्च को अयोध्या महोत्सव में होंगी शामिल
-
छत्तीसगढ़ के भांजा राम को सुनाएंगी पंडवानी
Chhattisgarh News: अयोध्या में रामलला के दरबार में अब छत्तीसगढ़ की पंडवानी की धुन सुनने को मिलेगी. भगवान राम के ननिहाल रायपुर से आरपीएफ में पदस्थ महिला इंस्पेक्टर तरुणा साहू और उनकी टीम को अयोध्या में पंडवानी गायन का न्योता मिला है.
6 मार्च को अयोध्या महोत्सव में होंगी शामिल
वह रामलला के दरबार में छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh News) के भांजा राम को पंडवानी सुनाएंगी. बंसल न्यूज से बातचीत में तरुणा साहू ने कहा कि मैं काफी उत्साहित हूं मुझे रामलला के दर्शन का सौभाग्य भी मिलेगा. तरुणा 16 मार्च को अयोध्या महोत्सव में शामिल होंगी.
आरपीएफ पोस्ट में प्रभारी के पद पर कार्यरत हैं तरुणा
धमतरी जिले के नक्सल प्रभावित ग्राम गिधावा, नगरी में पली-बढ़ी तरुणा साहू वर्तमान में रायपुर के मंदिर हसौद आरपीएफ पोस्ट में प्रभारी के पद पर कार्यरत है. तरुणा को पंडवानी गायन में महारथ हासिल है. वर्ष 1993-94 में पद्म विभूषण तीजन बाई से पंडवानी गायन का प्रशिक्षण प्राप्त कर तरुणा ने देशभर में अपनी कला का प्रदर्शन किया.
बंसल न्यूज से बातचीत करते हुए तरुणा साहू ने कहा कि अयोध्या धाम में प्रभु श्री राम के दरबार में पंडवानी सुनना मेरा सौभाग्य है. काफी उत्साहित हूं और श्री रामलला के दर्शन करने का सौभाग्य भी मिलेगा.
यह भी पढ़ें: Transfer IN CG: छत्तीसगढ़ शिक्षा विभाग में बड़ा फेरबदल, कई जिलों के डीईओ, बीईओ और प्राचार्यों का तबादला