Advertisment

छत्तीसगढ़ में 5वीं-8वीं की केंद्रीकृत परीक्षा के लिए आदेश जारी: स्कूल शिक्षा विभाग ने दिशा-निर्देश जारी किए, ये है वजह

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में 5वीं-8वीं की केंद्रीकृत परीक्षा के लिए आदेश जारी: स्कूल शिक्षा विभाग ने दिशा-निर्देश जारी किए, ये है वजह

author-image
Harsh Verma
Chhattisgarh-News

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ राज्य सरकार के कैबिनेट निर्णय के बाद, अब कक्षा 5वीं और 8वीं की केंद्रीकृत परीक्षा लेने के लिए स्कूल शिक्षा विभाग ने दिशा-निर्देश जारी किए हैं। प्रदेश के सभी कलेक्टर और जिला शिक्षा अधिकारियों को इस बारे में आदेश दिए गए हैं।

Advertisment

बता दें कि 2010-11 में कक्षा 5वीं और 8वीं की बोर्ड परीक्षा को समाप्त कर दिया गया था। उस समय से प्रत्येक बच्चे को नि:शुल्क और अनिवार्य शिक्षा दी जाती है, जिसके कारण बच्चों को फेल नहीं किया जाता था। बोर्ड परीक्षा को बंद करने के बाद, विद्यार्थियों की शैक्षणिक गुणवत्ता पर असर पड़ने के कारण अब फिर से केंद्रीयकृत परीक्षा लेने का निर्णय लिया गया है।

हर शैक्षणिक सत्र में कक्षा 5वीं और 8वीं की होगी नियमित परीक्षा

अब हर शैक्षणिक सत्र में कक्षा 5वीं और 8वीं की नियमित परीक्षा आयोजित की जाएगी। यदि कोई छात्र वार्षिक परीक्षा में असफल होता है, तो उसे परीक्षा तिथि के दो महीने के भीतर फिर से परीक्षा देने का अवसर मिलेगा।

इस दौरान, किसी भी छात्र को प्रारंभिक शिक्षा पूरी होने तक विद्यालय से निष्कासित नहीं किया जाएगा। यह परीक्षा सीजी बोर्ड के सभी सरकारी, अशासकीय और अनुदान प्राप्त स्कूलों में आयोजित की जाएगी।

Advertisment
परीक्षा के लिए किसी भी प्रकार का नहीं लिया जाएगा शुल्क

केंद्रीय परीक्षा जिला स्तर पर आयोजित की जाएगी। जिला शिक्षा अधिकारी परीक्षा की गोपनीयता बनाए रखते हुए गुणवत्तापूर्ण परीक्षा आयोजित करेंगे। परीक्षा के लिए किसी भी प्रकार का शुल्क विद्यार्थियों से नहीं लिया जाएगा। यह परीक्षा मार्च माह में आयोजित की जाएगी और परीक्षा की समय सारणी को संचालक लोकशिक्षण सचिवालय द्वारा जारी किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: CG में स्कूल टीचर ने BEO को पीटा: अभनपुर में हेड मास्टर ने ऑफिस में घुसकर बीईओ से की मारपीट, आरोपी को मिली जमानत

देखें आदेश-

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें