Chhattisgarh News: भिलाई स्टील प्लांट ( BSP) प्रबंधन एक जुलाई से प्लांट के अंदर बायोमैट्रिक अटेंडेंस सिस्टम को लागू कर रहा है। इसके विरोध में शनिवार, 29 जून को बीएसपी की सभी यूनियनों ने एकजुट होकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान यूनियन के पदाधिकारियों ने चेतावनीभरे अंदाज में कहा यदि प्रबंधन उनकी बात नहीं मानेगा तो इसका असर प्लांट में दिखेगा। हालांकि, उन्होंने यह नहीं बताया कि वे प्लांट में ऐसा क्या करने वाले हैं।
भिलाई स्टील प्लांट में 1 जुलाई से लागू होगा बायोमैट्रिक अटेंडेंस सिस्टम
स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) ने कर्मचारियों और अधिकारियों के लिए चेहरा पहचान बायोमेट्रिक अटेंडेंस सिस्टम (Face Recognation Biometric Attendance System) जरूरी कर दिया है।
इसे भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel Plant) में भी 1 जुलाई से लागू किया जाएगा।
इसके लिए बीएसपी के 13 हजार से अधिक कर्मचारियों और अधिकारियों ने अपना रजिस्ट्रेशन करा लिया है।
इसके साथ ही करीब 15 हजार कर्मियों में से 13 हजार लोग अपनी सहमति शुक्रवार शाम तक प्रबंधन को दे चुके हैं।
वहीं ठेका मजदूरों के 25 हजार में से 24 हजार श्रमिकों का भी रजिस्ट्रेशन कराया जा (Chhattisgarh News) चुका है।
प्लांट के बोरिया गेट पर यूनियनों का प्रदर्शन
वहीं बायोमैट्रिक अटेंडेंस सिस्टम को लागू करने के विरोध में संयुक्त यूनियन ने शनिवार सुबह बोरिया गेट पर प्रदर्शन किया।
इस प्रदर्शन में BMS, CITU, HMS, INTUC, एटक, इस्पात श्रमिक मंच, लोइमू, स्टील वर्कर्स जैसे यूनियन के पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए।
सभी यूनियन के सदस्यों और पदाधिकारियों ने अपने हाथों में झंडा लेकर बोरिया गेट पर सुबह से ही घेराबंदी कर दी।
प्रदर्शन के दौरान बीएमएस से चन्ना केशवलू, वशिष्ठ वर्मा, प्रदीप पाल, दिल्ली राव, सनी इप्पन, इंटक से वंश बहादुर सिंह, संजय साहू, पीवी राव, रेशम राठौर, सीटू से जगन्नाथ प्रसाद त्रिवेदी, डीवीएस रेड्डी, टी जोगा राव, अशोक खातरकर, एचएमएस से प्रमोद मिश्र, एटक से विनोद कुमार सोनी, इस्पात श्रमिक मंच से राजेश अग्रवाल, शेख महमूद, लोइमू से राजेंद्र परगनिहा, सुरेंद्र मोहंती आदि मौजूद (Chhattisgarh News) रहे।
बायोमैट्रिक अटेंडेंस को लेकर कर्मचारियों में रोष
इस प्रदर्शन को लेकर सभी यूनियनों ने कहा कि बायोमैट्रिक अटेंडेंस सिस्टम से बीएसपी कर्मचारियों में काफी रोष है।
यूनियन उनकी मांग को उठा रही है। बोरिया गेट में प्रदर्शन के दौरान बड़ी संख्या में बीएसपी के कर्मचारी मौजूद रहेंगे,
लेकिन ऐसा नहीं हुआ। सिर्फ यूनियन के पदाधिकारी और सक्रिय सदस्य ही प्रदर्शन में दिखाई दिए।
इस दौरान बीएसपी के अधिकांश कर्मचारियों ने अपनी ड्यूटी पूरी (Chhattisgarh News) की।
बायोमैट्रिक अटेंडेंस को लेकर कर्मचारियों में रोष
इस प्रदर्शन को लेकर सभी यूनियनों ने कहा कि बायोमैट्रिक अटेंडेंस सिस्टम से बीएसपी कर्मचारियों में काफी रोष है।
यूनियन उनकी मांग को उठा रही है। बोरिया गेट में प्रदर्शन के दौरान बड़ी संख्या में बीएसपी के कर्मचारी मौजूद रहेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
सिर्फ यूनियन के पदाधिकारी और सक्रिय सदस्य ही प्रदर्शन में दिखाई दिए। इस दौरान बीएसपी के अधिकांश कर्मचारियों ने अपनी ड्यूटी पूरी (Chhattisgarh News) की।
ये भी पढ़ें: राधा-रानी विवाद: बरसाने में पंडित प्रदीप मिश्रा ने रगड़ी नाक, दंडवत होकर मांगी माफी
यूनियन ने कहा- बायोमैट्रिक का नहीं, कर्मचारी विरोधी नीतियों का विरोध
प्रदर्शन के दौरान कर्मचारी यूनियन के नेताओं ने कहा कि हम बायोमैट्रिक का विरोध नहीं कर रहे हैं। प्रबंधन द्वारा कर्मचारी विरोधी फैसलों का विरोध कर रहे हैं।
आज तक आधा-अधूरा वेतन समझौता है। कर्मचारियों का बकाया एरियर नहीं दिया जा रहा है।
एचआरए, रेस्ट रूम, शुद्ध पानी, टॉयलेट, बेहतर आवास व्यवस्था को लेकर कर्मचारी परेशान होते रहते हैं।
प्रबंधन इन मुद्दों पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। अब बायोमेट्रिक के जरिए मानसिक रूप से परेशान करने की चाल चली जा रही है।
प्रबंधन के फैसले का विरोध करते (Chhattisgarh News) रहेंगे।